अपडेटेड 20 August 2025 at 13:01 IST

पत्नियों की अदला-बदली का गजब खेल! अपनी बीवी को दोस्त के पास भेजा, उसकी पत्नी के संग रहने लगा; मामला जान पुलिस भी चकराई

यूपी की राजधानी लखनऊ से लगे बाराबंकी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर हर किसी का सिर चकरा गया। यहां एक शख्‍स ने रिश्‍तों की पवित्रता और सामाजिक मर्यादा को झकझोर कर रख दिया।

Follow : Google News Icon  
barabanki wife swapping  man sent her wife to friend start living with his wife
पत्नियों के अदला-बदली का गजब खेल! अपनी बीवी को दोस्त के पास भेजा, उसकी पत्नी के संग रहने लगा | Image: AI

यूपी की राजधानी लखनऊ से लगे बाराबंकी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर हर किसी का सिर चकरा गया। यहां एक शख्‍स ने रिश्‍तों की पवित्रता और सामाजिक मर्यादा को झकझोर कर रख दिया। उसने अपनी पत्नी को जबरन अपने दोस्त के पास भेज दिया और खुद अपने दोस्त की पत्नी को अपने घर में रखकर उसके साथ रहने लगा। इस घटना का खुलासा होते ही पूरे गांव और थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस भी इस उलझे हुए मामले में अभी तक सिर्फ शांति भंग (धारा 151) की कार्रवाई ही कर सकी है।

जानकारी के मुताबिक अनूप नाम का युवक अपनी पत्नी को अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है और खुद भी पप्पू की पत्नी के साथ 4 महीने से रहा है। पप्पू ने बताया कि जब भी वह अनूप की पत्नी को अनूप के घर भेजता है। वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। इसमें मेरी पत्नी सविता भी उसका साथ दे रही है। मेरी पत्नी भी मुझ पर अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज करने का दबाव डाल रही है। मैं और अनूप की पत्नी 4 महीने से मजबूरी में साथ रह रहे हैं।

अहमदाबाद में साथ काम करते हैं दोनों दोस्त

अहमदाबाद में पप्पू और अनूप यादव कई साल से रह रहे हैं। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों एक गांव के होने के कारण एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। पप्पू की सविता से 7 साल पहले शादी हुई थी। थाने पहुंचे अनूप के दोस्त पप्पू कोरी ने बताया- मैं अहमदाबाद में नौकरी करता हूं। अनूप भी मेरे साथ वहीं पर नौकरी करता है। 
 

वो मेरी गैरमौजूदगी में अक्सर मेरे घर आता था। इस दौरान उसकी मेरी पत्नी से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच संबंध भी बन गए। अनूप किसी भी हालत में मेरी पत्नी को नहीं छोड़ रहा है। वह पिछले 4 महीने से मेरी पत्नी को अपने साथ रखे हुए है। इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी को मेरे घर भेज दिया है। उसे मेरे साथ रहने को मजबूर कर रहा है।

अनूप की पत्‍नी ने क्या कहा

अनूप की पत्‍नी ने बताया कि दो साल पहले मेरी शादी अनूप से हुई थी। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद अनूप मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे मेरे मायके में छोड़ आया। घरवालों के समझाने-बुझाने के बाद मैं ससुराल आई। इसके बाद से अनूप मुझ पर अपने दोस्त के साथ रहने का दबाव बनाने लगा। मुझसे कहने लगा मेरी बात नहीं मानी, तो जान से मार दूंगा। अब तुम मेरे दोस्त के साथ ही रहोगी। दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहो। मेरे घर में अब तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।
 
थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। एक पक्ष द्वारा जानकारी दी गई है, लेकिन समझाने-बुझाने के प्रयास असफल रहे हैं। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पप्पू और अनूप यादव को थाने में ही रोक लिया गया है। 151 के तहत दोनों का चालान किया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- श्श्श्श...कोई है! भूलकर भी रात में इन जगहों पर ना जाएं, होता है नकारात्मक शक्तियों का डेरा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 13:01 IST