अपडेटेड 18 May 2025 at 23:31 IST
दिल्ली में गर्मी से राहत के लिए CM रेखा का अनूठा प्रयास, DTC बस स्टॉप पर प्यासों को पानी पिलाने के लिए तैनात होंगे 'जलदूत'
गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार ने जलदूत नाम का एक स्कीम निकाला है। इसके तहत बस सटॉप पर जलदूत प्यासों को पानी पिलाएंगे।
बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार का अनूठा प्रयास सामने आया है। दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली जलदूत योजना की शुरुआत की है। इसके तहत शहर भर के DTC बस स्टॉप पर वाटर एंबेसडर तैनात करने की तैयारी की जा रही है। बता दें, राजधानी दिल्ली में करीब 1525 बस स्टॉप हैं। ऐसे में इन सभी स्टॉप पर अब जलदूत योजना के तहत वाटर एंबेसडर की सुविधा उपलब्ध होगी।
दिल्ली सरकार की योजना है कि यह जल-सेवा राष्ट्रीय राजधानी के बस स्टॉप पर उपलब्ध कराई जाए। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। इस योजना के तहत हर वाटर एंबेसडर यानि कि जल राजदूत पानी को स्टोर करने के लिए एक बड़ा कंटेनर लेकर चलेगा और राहगीरों को पीने का पानी बांटेगा।
जल दूत योजना के बाद वाटर कूलर योजना भी होगी शुरू
इसका मकसद बढ़ते पारे में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। यह कदम सरकार की ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना का हिस्सा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि वाटर एंबेसडर योजना के अलावा वाटर कूलर लगाने की भी योजना है। चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार ने अप्रैल के महीने में हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया। इस योजना का फोकस सिर्फ आपातकालीन प्रतिक्रियाओं पर ही नहीं है, बल्कि राहत उपायों जैसे वाटर कूलर, कूलिंग शेल्टर, छायादार संरचनाएं, समर्पित अस्पताल वार्ड आदि स्थापित करने पर भी है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। 17 मई को सुबह से ही तेज धूप की तपिश झेल रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई। बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों को राहत जरूर दी। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली।
दोपहर में दिखा शाम जैसा नजारा
अचानक बदले मौसम ने लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत तो जरुर दिलाई है। बारिश के बाद हवा में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। दरअसल, दोपहर 3 बजे के बाद अचानक बादल छाने लगे और फिर देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी और दोपहर में ही शाम जैसा नजारा दिखने लगा। चारों ओर तेज हवा के साथ बारिश और अंधेरा, मानो शाम हो गई हो।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 23:25 IST