अपडेटेड 20 August 2025 at 15:01 IST

Delhi CM Attack: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला निकला हिस्ट्रीशीटर, राजेश खिमजी पर कई आपराधिक मामले दर्ज

जांच में पता चला है कि राजेश भाई का आपराधिक इतिहास रहा है। वो गुजरात के राजकोट का हिस्‍ट्रीशीटर है। उसके उपर 6 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Follow :  
×

Share


First Picture of Delhi CM Rekha Gupta Attacker Released | Image: Republic

Delhi CM Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला कर दिया गया। हमलावर को तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि राजेश भाई का आपराधिक इतिहास रहा है। वो गुजरात के राजकोर्ट का हिस्‍ट्रीशीटर है। उसके उपर 6 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

आपको बता दें कि हमलावर राजेश की उम्र 41 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास एक आधार कार्ड मिला है जो गुजरात का है। इस पर कोठारिया रोड, गोकुल पार्क-2, राजकोट का पता है। राजकोट पुलिस को भी सूचना दी गई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी आरोपी से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं हमले के पीछे उसका मोटिव क्या था? सवाल है कि वह गुजरात का निवासी है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री से उसे ऐसी क्या शिकायत है जिसके लिए वह जनसुनवाई में आया था?

परिवार ने खोल दी पूरी कुंडली

आरोपी राजेश ऑटो ड्राइवर है और कई बार हिंसक व्यवहार कर चुका है। राजेश के परिवार का कहना है कि वह अक्सर घर में मारपीट करता है। उसकी मां ने बताया, ‘उसका दिमाग खराब है, वो किसी को भी मार देता है। मुझे भी कई बार मारा है। घर में सभी के साथ झगड़ा करता है, पत्नी को भी मारता है।’

राजेश खुद को महादेव का भक्त बताता है और हर महीने दो बार उज्जैन जाता था। लेकिन इस बार वह दिल्ली गया। जब उसके पिता ने पूछा कि दिल्ली क्यों गया तो उसने जवाब दिया.. ‘कुत्ते के लिए।’  परिवार का कहना है कि राजेश कुत्तों का शौकीन है और अक्सर उनके लिए रोटियां इकट्ठा करता था। उसके घर से ढेर सारी सूखी रोटियां मिली हैं। यही नहीं, वह दिल्ली में कुत्तों को बाहर भेजने से जुड़ा वीडियो भी देख चुका था।

इसे भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में मुख्तरा के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी; अब बहाल होगी विधायकी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 13:58 IST