अपडेटेड 11 November 2025 at 11:33 IST

Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद अगले आदेश तक लाल किला टूरिस्टों के लिए बंद, ये Metro Station भी क्लोज, जानें DMRC का ताजा अपडेट

दिल्ली धमाके के बाद अगले आदेश तक लाल किला टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया है। DMRC भी अलर्ट मोड पर है। मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली धमाके के बाद अगले आदेश तक लाल किला टूरिस्टों के लिए बंद | Image: ANI

दिल्ली धमाके के बाद एहतियातन सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाया जा रहे हैं। धमाका लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक खड़ी कार में हुआ, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है। वहीं, धमाके के बाद दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक लाल किला को अगले आदेश तक टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया है। धमाके वाले इलाके में कई रूट को भी जांच के मद्देनजर बंद कर दिया गया है।


दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अगले आदेश तक लाल किला टूरिस्ट के लिए बंद रहेगा। लाल किले में पर्यटकों और आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ताकि जांच में कोई बाधा न आए। यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG), राष्ट्रीय जांच एजेंसी  (NIA) और फॉरेंसिक टीमों की मौजूदगी को देखते हुए लिया गया है। वहीं, बम धमाके की घटना के बाद इस ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) भी अलर्ट मोड पर है। मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जानें वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं,सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है। अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं। DMRC ने बताया कि पुलिस के निर्देशानुसार लाल किला मेट्रो स्टेशन नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया गया।

मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ था धमाका

बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना शाम के व्यस्त समय में हुई। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी और मौके पर धुएं का गुबार उठता देख लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। धमाके के बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई।

फरीदाबाद आतंकी मॉडयूल से जुड़ा तार

अब की जांच में सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी हमले की आशंका जता रही है, जिसका तार फरीदाबाद आतंकी मॉडयूल से जुडा है। हालांकि कोई संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हुई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। इस बीच घटना में घायल हुए लोगों और मृतकों की सूची भी सामने आ गई है।

जारी की गई सूची में कुल 29 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 घायलों के नाम भी जारी हुए हैं। मृतकों में से अबतक केवल दो लोगों की ही पहचान हो गई है। वहीं घटना में घायल हुए लोगों में दिल्ली- यूपी, उत्तराखंड के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'चुनाव के समय में इस तरह की घटना यदा कदा होती रहती, मगर बिहार....', दिल्ली ब्लास्‍ट पर बोले प्रशांत किशोर, जनता से की ये अपील

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 11:33 IST