अपडेटेड 29 January 2026 at 14:43 IST

Delhi Traffic Alert: दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट के चलते कई रास्ते बंद, शाम 6 बजे तक 2 मेट्रो स्टेशन बंद; बसों के भी बदले गए रूट; पढ़ें एडवाइजरी

दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते ट्रैफिक, मेट्रो और बसों के रूट में बदलाव किया गया है। जानें कौनसे रास्ते बंद है, समारोह में जाने के लिए पार्किंग कहां करें और कौन से 2 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट के चलते कई रास्तों पर एंट्री बैन | Image: @dtptraffic

Delhi Traffic Restrictions: आज 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन हो रहा है। यह गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा होता है, जिसमें सैन्य बैंड की धुनें बजाई जाती हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक विजय चौक के आसपास कई रास्तों पर वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।

पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे बंद रास्तों पर न जाएं। इससे ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग, रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड से विजय चौक की ओर जाने वाले रास्ते आज बंद रहेंगे। साथ ही, कर्तव्य पथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागन तक का रास्ता भी वाहनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

वहीं, बीटिंग रिट्रीट समारोह में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग और सी-हेक्सागन के बीच वाटर चैनलों के पीछे पार्किंग की जा सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल टीमों को तैनात किया गया है।

DMRC ने 2 मेट्रो स्टेशन किए हैं बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सुरक्षा कारणों के चलते 2 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करने का फैसला लिया है। जिसमें उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों शामिल है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के रफी मार्ग की तरफ खुलने वाले एग्जिट गेट दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे।

DMRC ने बताया कि यह कदम कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्टेशन पर होने वाली घोषणाओं का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। DMRC ने यह भी कहा है कि 29 जनवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। इससे यात्रा में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए मेट्रो पकड़ने के लिए अपने घर से थोड़ा पहले निकलें और जांच में सहयोग करें।

बस रूट में भी बदलाव

  • दिल्ली में बस सेवाओं पर भी असर देखने को मिलेगा। कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों के रूट बदले गए हैं। 
  • शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से आने वाली बसें अब पंचशील मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड चौराहा और शेख मुजीबुर रहमान रोड से गुजरेंगी। 
  • केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर ही रुक जाएंगे और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड से वापस आएंगी। 
  • कनॉट प्लेस जाने वाली सभी बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, जीपीओ, बाबा खड़क सिंह मार्ग से गुजरेंगी। 
  • तुगलक रोड से आने वाली बसें भी अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग पर डायवर्ट की जाएंगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और DMRC ने सलाह दी है कि यात्री इन रास्तों से बचने की कोशिश करें और ट्रैफिक अपडेट के लिए ताजा जानकारी पढ़ें। यह बदलाव बीटिंग रिट्रीट समारोह की सफलता और जनता की सुरक्षा के लिए जरूरी बताए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे जय और पार्थ ने दी मुखाग्नि

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 14:43 IST