अपडेटेड 29 January 2026 at 10:40 IST
Ajit Pawar Funeral Live: पंचतत्व में आज विलीन होंगे अजित पवार; राजकीय सम्मान के साथ बारामती में होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर अस्पताल से रवाना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ, जिसमें अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। आज सुबह 11 बजे अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में रखा जाएगा
- भारत
- 5 min read

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। VIP मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा का बंदोबस्त किया है। अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार आज होने वाले अंतिम संस्कार से पहले पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज से आवास के लिए पार्थिव शरीर को लेकर रवाना हो गए हैं। बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। इनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, राजनीतिक क्षेत्र के सभी नेता भी शामिल होंगे।
29 January 2026 at 10:40 IST
प्रमोद सावंत पहुंचे विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच गए हैं। विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
29 January 2026 at 10:37 IST
अंतिम सफर पर अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को ले जा रहा शव वाहन अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर बढ़ रहा है। रास्ते में उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग खड़े नजर आए।
Advertisement
29 January 2026 at 09:51 IST
अजित पवार को राजकीय सम्मान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, जिनका कल बारामती में एक चार्टर प्लेन क्रैश में निधन हो गया था।
29 January 2026 at 09:50 IST
महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत बड़ा नेता खोया- धीरज देशमुख
कांग्रेस नेता धीरज देशमुख ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, "आज बहुत दुख की घड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी इस शोक से बाहर निकले। उन्होंने हमेशा महाराष्ट्र के हित को सामने रखा था... महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत बड़ा नेता खोया है... हम सभी को बहुत दुख है।"
Advertisement
29 January 2026 at 09:48 IST
CM फडणवीस और एकनाथ शिंदे बारामती के लिए रवाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां से बारामती जाने के लिए हेलिकॉप्टर से महाराष्ट्र लोक भवन पहुंचे।
29 January 2026 at 09:08 IST
अजीत पवार के बेटे जय पवार अपने आवास पर पहुंचे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री दिवंगत अजीत पवार के बेटे जय पवार, काटेवाड़ी स्थित अपने आवास पर पहुंचे हैं। इधर विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अंतिम संस्कार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
29 January 2026 at 09:03 IST
अजीत पवार के घर पहुंची सुप्रिया सुले
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार और पवार परिवार के अन्य सदस्य महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे अजीत पवार के काटेवाड़ी स्थित घर पर इकट्ठा हुए। आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
29 January 2026 at 09:01 IST
अजीत दादा की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता- स्थानीय महिला
क्रैश लैंडिंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत पर एक स्थानीय महिला ने कहा, "अजीत दादा ने बारामती के लिए जो किया है, वह कोई और नहीं कर पाएगा। उनके जाने से एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे कोई भी सात जन्मों में भी, नहीं भर सकता।
29 January 2026 at 08:49 IST
अस्पताल से घर पहुंचा पार्थिव शरीर
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित घर लाया गया। पार्थिव शरीर को बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज से बेटे पार्थ और मंत्री कोकाटे घर लेकर पहुंचे।
29 January 2026 at 08:45 IST
प्लेन क्रैश वाली जगह पहुंची फोरेंसिक टीम
बारामती में उस जगह की वीडियो जहां कल एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। DGCA और फोरेंसिक के अधिकारी यहां मौजूद हैं।
29 January 2026 at 08:44 IST
विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अंतिम संस्कार की तैयारी
NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में चल रही हैं। अजीत पवार का कल उस समय निधन हो गया, जब बारामती में जिस विमान में वे यात्रा कर रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 08:52 IST