अपडेटेड 19 January 2026 at 12:13 IST
Delhi Air Pollution: फिर घुटने लगा दिल्ली का दम, AQI 418 पार; घना कोहरा, स्मॉग और ठंड का ट्रिपल अटैक
सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की एक मोटी चादर छा गई, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, बतादें पिछले 2 साल में जनवरी के वक्त ये दिल्ली की सबसे खराब हवा है। एक तरफ घना कोहरा, स्मॉग और ठंडी हवा के साथ प्रदूषण से खतरनाक हाल हो गया है। लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। जानें आपके इलाके का AQI कितना है?
Air pollution Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह घना स्मॉग और कोहरा देखा गया। जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और हवा की गुणवत्ता भी काफी खराब है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में AQI 418 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। अक्षरधाम मंदिर के पास घने कोहरे और ठंडी हवा के साथ AQI 455 दर्ज किया गया, ITO में AQI 434, रफी मार्ग पर 417 और पांडव नगर में 455 रिकॉर्ड हुआ। ये सभी स्तर 'खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं। इससे दिल्ली में फिर एक बार प्रदूषण की भारी समस्या आ खड़ी हुई है।
2 साल में जनवरी की हवा सबसे खराब
दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। CPCB डेटा से पता चलता है कि आनंद विहार में AQI 462, अशोक विहार में 473, बवाना में 448, बुराड़ी में 460, चांदनी चौक में 454, द्वारका सेक्टर-8 में 427, मुंडका में 467, नरेला में 437, पंजाबी बाग में 434, आरके पुरम में 439, रोहिणी में 437 और वजीरपुर में 472 दर्ज किया गया। ये आंकड़े भी 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। कल (18 जनवरी) शाम 4 बजे तक AQI 440 पर पहुंच गया, जो पिछले 2 सालों में जनवरी का सबसे खराब स्तर है। IMD के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।IGI एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स लेट हुईं।
GRAP स्टेज-IV लागू
हवा की गुणवत्ता बिगड़ने पर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार को GRAP के स्टेज-IV उपाय फिर से लागू कर दिए थे। CAQM के आदेश में कहा गया कि दिल्ली AQI 450 से ऊपर होने पर 'सीवियर+' श्रेणी के सभी कदम NCR में तुरंत लागू होंगे। यह स्टेज I, II और III के अलावा है। NCR पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को प्रदूषण रोकने के लिए उपाय तेज करने के निर्देश दिए गए।
दिल्ली में ठंडी हवाएं, घना कोहरा, लोकल प्रदूषण और पड़ोसी जिलों से आने वाला प्रदूषण मुख्य कारण हैं। IMD के मुताबिक, 23 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश की संभावना है। लोगों से बाहर कम निकलने, स्वास्थ्य सलाह मानने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 12:13 IST