अपडेटेड 28 November 2025 at 17:18 IST

Delhi Pollution: राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर संसद में बहस की मांग की, CM रेखा गुप्ता बोलीं- सरकार नियमित निगरानी कर रही है...

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और प्रदूषण नियंत्रण के लिए दैनिक कदम उठा रही है। उन्होंने आगामी MCD उपचुनावों को लेकर जनता से समर्थन मांगा है, जाने और क्या कुछ कहा?

Follow :  
×

Share


CM रेखा गुप्ता / राहुल गांधी | Image: @gupta_rekha / @RahulGandhi

CM Rekha Gupta and Rahul Gandhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा फिर एक बार बेहद खराब गुणवत्ता वाली श्रेणी में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह के वक्त AQI 384 दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तो AQI 400 पार तक दर्ज किया गया। जिसके बाद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार प्रदूषण की स्थिति पर रोजाना नजर रख रही है और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए नियमित कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में आयोजित रोड शो के दौरान कहा कि, 'हम आज जो कदम उठा रहे हैं, उसके परिणाम भविष्य में दिखेंगे।' सीएम रेखा गुप्ता ने MCR के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से पहले जनता से समर्थन मांगा और कहा कि दिल्ली की जनता फिर से बीजेपी को चुनेगी।

दिल्ली में 30 नवंबर को उपचुनाव 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी 12 वार्डों में जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और इसका असर 30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को नतीजों में दिखेगा। उन्होंने कहा कि, 'हम दिल्ली की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे।'

राहुल गांधी ने प्रदूषण को लेकर बहस की मांग की 

वहीं, राहुल गांधी ने शीतकालीन सत्र से पहले वायु प्रदूषण पर संसद में तत्काल बहस की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझे एक ही बात कहती है, उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है। वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं। मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना, कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती? राहुल गांधी ने कहा कि देश को एक सख्त योजना लागू करने की जरूरत है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सियासत

फिलहाल, सरकार ने धूल नियंत्रण, कूड़ा प्रबंधन और जल छिड़काव समेत कई कदमों की घोषणा की हुई है। टीमों को निर्माण स्थलों और इंडस्ट्रियल इकाइयों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। वहीं, पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों को जल छिड़काव और धूल नियंत्रण में 2 गुना प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि AQI 384 पर लंबे समय तक रहने से श्वसन और हृदय संबंधी रोगों की जोखिम बढ़ती है। इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी जा रही है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा राजनीतिक और स्वास्थ्य दोनों तरह से जरूरी मुद्दा बन गया है। वहीं, सरकार दैनिक निगरानी और अलग अलग उपायों की बात कर रही है, तो विपक्ष ने इस विषय को संसद में उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: इमरान का बाल बांका भी हुआ तो इनमें से कोई नहीं बचेगा- बहन अलीमा की धमकी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 17:18 IST