अपडेटेड 20 November 2025 at 11:05 IST

Delhi: राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से 16 साल के बच्चे ने लगाई छलांग, शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप; सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा?

16 साल के दसवीं कक्षा के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। उसने सुसाइड नोट में स्कूल टीचर्स पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

Follow :  
×

Share


Class 10 Student Jumps To Death At Delhi Metro Station, Leaves Heartbreaking Suicide Note Blaming Teachers For Harassment | Image: ANI, Unsplash

Delhi News: दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों से कई बार सुसाइड करने की वारदातें सामने आती रही हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां 16 साल के दसवीं कक्षा के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी।

यह पूरा मामला मंगलवार (18 नवंबर) का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी BLK अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्कूल शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप 

छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसने पूरे मामले को गंभीर बना दिया है। छोड़े गए नोट में कुछ शिक्षकों के नाम लिखे हैं, जिन पर छात्र ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। नोट के मुताबिक, स्कूल में लगातार होने वाली परेशानी ने उसे अंदर तक तोड़ कर रख दिया था, जिससे तंग आकर उसे इस तरह का कदम उठाना पड़ा।

मामले में पुलिस ने की FIR दर्ज

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 18 नवंबर को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर एक प्राइवेट स्कूल के 16 साल के स्टूडेंट की कथित तौर पर सुसाइड से मौत के बाद FIR दर्ज की गई है। राजा गार्डन मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्र के पिता ने लगाए ये का आरोप

FIR के मुताबिक, करोल बाग के रहने वाले मृतक लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल के कई टीचरों द्वारा लगातार परेशान किए जाने की वजह से उनका बेटा बहुत ज्यादा मेंटल स्ट्रेस में था। FIR के मुताबिक, मृतक छात्र कुछ टीचरों के बर्ताव के बारे में अक्सर शिकायत करता था।

शिकायत के बावजूद नहीं हुआ बदलाव

FIR के मुताबिक, लड़के ने अपने माता-पिता को बताया था कि कुछ टीचर उसे डांटते थे, बेइज्जत करते थे और छोटी-छोटी बातों पर मेंटली परेशान करते थे। माता-पिता ने कहा कि उन्होंने टीचरों और प्रिंसिपल से कई बार बोलकर शिकायत की, लेकिन कहा जा रहा है कि परेशान करना जारी रहा। इससे बेटे की मानसिक स्थिति खराब होती जा रही थी।

मृतक छात्र ने जताई अंग दान की इच्छा

इसके अलावा मृतक छात्र ने नोट में उसके अंग दान करने की इच्छा जाहिर की, जिससे कोई भी बच्चा उसकी जैसी तकलीफ से ना गुजरे।

घटना को लेकर छात्रों और पेरेंट्स में उबाल

इस घटना को लेकर अन्य छात्र और उनके पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अशोक प्लेस में सेंट कोलंबस स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट किया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मृतक छात्र के छोड़े गए सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। सुसाइड नोट में लिखे शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस छात्र के दोस्तों और परिवार से संपर्क साधे हुए है, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों की तैनाती, आसपास के स्कूल बंद... नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण को लेकर गांधी मैदान में कैसी है तैयारी? पढ़िए 10 बड़ी बातें
 

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 11:05 IST