अपडेटेड 1 September 2025 at 23:07 IST

दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से हालात बिगड़े, गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम, प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की अपील की

Gurugram Traffic: मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम के लिए अपील की है। मंगलवार के लिए लोगों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

Follow :  
×

Share


Gurugram Traffic: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश ने हालात बिगड़ा दिए हैं। इस बीच दिल्ली और इसके आसपास इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को ऑफिस से घर जाने और जरूरी कामों से अन्य जगहों पर जानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, भारी बारिश और जल भराव के कारण दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र) में आज देर शाम में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। गुरुग्राम के इस ट्रैफिक जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह जाम बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा हुआ दिखा। बताया गया कि इसमें पिछले चार घंटे से लोग परेशान रहे।


कई किलोमीटर तक गाड़ियों का लंबा जाम

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़कों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है। इसमें आप देख सकते हैं कि कई लोग ऐसे हैं अपनी ड्यूटी करके अपने घर जा रहे हैं, कई ऐसे लोग हैं जो अपने किसी जरूरी काम से कहीं जा रहे हैं, लेकिन वे इस जाम में फंसे हुए दिख रहे हैं। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि गाड़ियों की इतनी लंबी कतार ने ट्रैफिक जाम का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने की तैयारी की हो। वहीं, इस जाम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

कल गुरुग्राम प्रशासन ने अपील की वर्क फ्रॉम होम के लिए

मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम के लिए अपील की है। मंगलवार के लिए लोगों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। 

दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट 

वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के दक्षिणी और मध्य भागों में जारी मध्यम वर्षा के उत्तरी भागों तक भी फैलने की संभावना है। अगले 2 घंटों तक यह जारी रहने की संभावना है, जिससे दिल्ली के कई स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है (घरों के अंदर रहें, पेड़ों या कमजोर ढांचों आदि के नीचे न छुपें, सड़क/यातायात की स्थिति की जांच करें और अनावश्यक यात्राओं से बचें)।

ये भी पढ़ें - हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने पर दिल्ली में मंडराया बाढ़ का खतरा! कल से राजधानी के लोहा पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 23:07 IST