अपडेटेड 19 April 2025 at 08:32 IST
मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने का CCTV फुटेज आया सामने, अब तक 4 मौतें... 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर कर ढह गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसने हादसे की भयावहता को उजागर कर दिया है।
Delhi Building Collapse Video : राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर कर ढह गई। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में कई और लोगों के दबे होने की भी आशंका है। इसलिए उन्हें बचाने के लिए कोशिश तेज कर दी गई है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है,
CCTV ने हादसे की भयावहता को उजागर कर दिया है। मौके पर डॉग स्क्वॉड, NDRF और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। बता दें अब तक 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिसमें बच्चे भी शामिल है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है।
परिवार और किराएदार रहते थे, दिखाई नहीं दे रहे- प्रत्यक्षदर्शी
इमारत ढहने की घटना के बारे में बताते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ‘यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं, अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।’ वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है कि सही कारण क्या था जो इतना बड़ा मकान पूरा नीचे गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शी बता रहे इमारत ढहने की कहानी
मकान ढहने की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। अचानक मौसम में आए बदलाव के कुछ घंटों बाद ही ये हादसा हुआ, रात में भारी बारिश और आंधी ने शहर के कई हिस्सों में तबाही मचाई। वहीं, इस हादसे में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना पर प्रत्यक्षदर्शी भी पूरी कहानी बता रहे हैं। कि यहां कौन रहता था और अब दिखाई नहीं दे रहे।
राहत और बचाव कार्य जारी
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली है। NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 07:53 IST