अपडेटेड 29 January 2026 at 11:04 IST

BREAKING: दिल्‍ली के कई बड़े स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस कराया गया खाली, सर्च ऑपरेशन जारी

राजधानी दिल्‍ली के नामी स्‍कूलों को ईमेल के माध्‍यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिन स्‍कूलों को धमकी मिली है उनमें Amity, बिरला विद्या निकेतन, लैरेटो कॉन्‍वेंट (कैंट), डॉन बोस्‍को (सीआर पार्क), आनंद निकेतन, कार्मल स्‍कूल शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी | Image: X/Republic

राजधानी दिल्‍ली के नामी स्‍कूलों को ईमेल के माध्‍यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिन स्‍कूलों को धमकी मिली है उनमें Amity, बिरला विद्या निकेतन, लैरेटो कॉन्‍वेंट (कैंट), डॉन बोस्‍को (सीआर पार्क), आनंद निकेतन, कार्मल स्‍कूल शामिल हैं। बम की सूचना पाकर पुलिस और बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

कैंपस को खाली करा लिया गया है। खबर लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकिया दी जा रही हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आईं जब दिल्ली के स्कूलों में बम होने की सूचना मिली, लेकिन जांच में अफवाह सामने आई। अब एक बार फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।

द्वारका कोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन

बम की दूसरी धमकी द्वारका कोर्ट परिसर को मिली, जहां ईमेल के जरिए धमाका करने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की अगुवाई में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। घंटों चली तलाशी के बाद सुरक्षा बलों ने परिसर को सुरक्षित घोषित किया।

अभी यह तलाशी खत्म ही हुई थी कि शाम को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली। CISF और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला और चप्पे-चप्पे की जांच की। काफी देर तक चले इस ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली जब वहां भी कुछ बरामद नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें- पापा मैं अजित पवार के साथ...महाराष्‍ट्र डिप्‍टी सीएम संग जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी के आखिरी शब्द, पिता भी कर चुके हैं एयरपोर्ट पर नौकरी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 10:38 IST