अपडेटेड 10 August 2024 at 11:53 IST
केजरीवाल ने बढ़ाया था आतिशी का नाम, अब सिसोदिया भी आए जेल से बाहर... कौन फहराएगा 15 अगस्त पर तिरंगा
अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने अब तक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस बार वो शामिल नहीं हो पाएंगे।
Independence Day: 4 दिन बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरा देश मना रहा होगा। स्वतंत्रता के इस पर्व की तैयारियां पूरे देश में हैं। हर राज्य में सरकारी कार्यक्रम होते हैं और अक्सर राज्य के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। हालांकि दिल्ली में इस बार ये परपंरा नहीं दिखेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और ऐसे में सरकारी कार्यक्रमों में वो हिस्सा नहीं लेंगे। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह आतिशी के नाम का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा था। उस समय मनीष सिसोदिया भी जेल में थे। फिलहाल सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं, तो दिल्ली में झंडा कौन फहराएगा, ये बड़ा सवाल है।
हर साल दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है, जहां मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेते हैं और वो आम तौर पर लोगों को संबोधित करते हैं। फिलहाल केजरीवाल कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों के कारण तिहाड़ जेल में हैं। ये पहली बार होगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी उपस्थिति सरकारी कार्यक्रमों में नहीं रहेगी।
केजरीवाल ने की थी आतिशी के नाम की सिफारिश
अरविंद केजरीवाल की तरफ से 15 अगस्त के कार्यक्रम में आतिशी को झंडा फहराने की सिफारिश की गई थी। केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सूचित किया कि 15 अगस्त को दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी ओर से कैबिनेट मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से पत्र लिखकर उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वो आतिशी को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की अनुमति दें। इस बात पर गौर करना होगा कि उस समय मनीष सिसोदिया जेल में बंद थे, जो फिलहाल जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
सिसोदिया नहीं फहरा पाएंगे झंडा!
मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, जिसके आदेश पर लगभग 17 महीने बाद वो जेल से बाहर आए। मनीष सिसोदिया जेल जाने से पहले आम आदमी पार्टी ही नहीं, दिल्ली सरकार में भी नंबर-2 की पोजिशन पर थे। सिसोदिया की गैरमौजूदगी में सौरभ भारद्वाज के साथ आतिशी को मंत्री बनाया गया था। आतिशी को सिसोदिया वाले शिक्षा मंत्रालय जैसे विभाग दिए गए। अब मनीष सिसोदिया भले पार्टी में आतिशी से ऊपर हैं, लेकिन वो सरकारी कार्यक्रम में झंडा नहीं फहरा सकते, क्योंकि वो सरकार का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में आतिशी ही झंडा फहरा सकती हैं। अगर सिसोदिया झंडा फहराते हैं तो उन्हें 15 अगस्त से पहले सरकार में मंत्री बनना होगा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 11:53 IST