अपडेटेड 23 October 2025 at 22:23 IST
Delhi Artificial Rain: दिल्ली क्लाउड सीडिंग के लिए तैयार, प्रदूषण पर होगा करारा प्रहार; CM रेखा गुप्ता ने बता दी कृत्रिम बारिश की तारीख
Artificial Rain in Delhi: सीएम रेखा ने कहा, "यह पहल न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी स्थापित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस नवाचार के माध्यम से राजधानी की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाया जा सके।"
Artificial Rain in Delhi: हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली में ठंड के आगमन से पहले हवा काफी प्रदूषित हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने राजधानी समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप-2 लागू कर दिया है। हालांकि, जानकारों की मानें को दिवाली के पटाखों और दिल्ली के आसपास खेतों में पराली जलाने से और भी प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में लगातार कमी देखी जा रही है। आशंका है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट आ सकती है।
इस बीच दिल्ली की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ी प्लानिंग की है। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी है। आइए जानते हैं पूरी खबर...
29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश - सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार कृत्रिम वर्षा की तैयारी हो गई है। सीएम गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, "दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है।"
उन्होंने आगे बताया, "मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश का अनुभव करेगी।"
सीएम रेखा ने कहा, "यह पहल न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी स्थापित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस नवाचार के माध्यम से राजधानी की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाया जा सके।"
जीआरएपी के फेज-II लागू
बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग एक आदेश जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता गिरावट दिखी है। इसलिए उप-समिति ने सम्पूर्ण एनसीआर में पहले से लागू चरण-I की कार्रवाइयों के अतिरिक्त, वर्तमान जीआरएपी के चरण-II ('बहुत खराब' वायु गुणवत्ता) के अंतर्गत सभी कार्रवाइयां तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।
आयोग ने आगे कहा था कि मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और नीचे न गिरे। सभी कार्यान्वयन एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और GRAP अनुसूची के अनुसार उपायों को और तेज करेंगी। नागरिकों से अनुरोध किया जा सकता है कि वे GRAP चरण-I और II के अंतर्गत नागरिक चार्टर का कड़ाई से पालन करें।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 22:23 IST