अपडेटेड 23 October 2025 at 18:19 IST

Railways Special Trains for Chhath Puja: छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिला रिजर्वेशन? घबराएं नहीं, 5 दिनों में चलेंगी 1500 Extra ट्रेन

रेलवे मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच, 61 दिनों में कुल 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

Follow : Google News Icon  
Indian Railways To Take Action Against Social Media Handles Sharing 'Misleading' Videos
Indian Railways To Take Action Against Social Media Handles Sharing 'Misleading' Videos | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

छठ पर्व नजदीक आते ही देश भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि आने वाले पांच दिनों में 1,500 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी, औसतन प्रतिदिन लगभग 300 स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स यात्रियों की सेवा में होंगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह कदम छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी और स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। मंत्रालय ने अपने प्रेस नोट में कहा, "त्योहारों के इस मौसम में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। नियमित रेल सेवाओं के अलावा, अगले 5 दिनों में 1,500 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।"

पिछले साल से बड़ा इंतजाम

रेलवे ने बताया कि इस बार व्यवस्था पिछले साल और यहां तक कि हाल ही में समाप्त हुए दिवाली सीजन से भी बड़ी है। दिवाली सीजन में रेलवे ने 21 दिनों में 4,493 स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाई थीं (औसतन 213 ट्रिप्स प्रतिदिन)। छठ पर्व को देखते हुए ट्रिप की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

Advertisement

रेलवे मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच, 61 दिनों में कुल 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। अब तक, 11,865 ट्रिप्स (916 ट्रेनों) की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित (Reserved) और 2,203 अनारक्षित (Unreserved) ट्रिप्स शामिल हैं। पिछले साल इस अवधि में केवल 7,724 पूजा और दिवाली विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, जो इस बार सुविधाओं में बड़े इजाफे को दर्शाता है।

यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Advertisement

त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। रेलवे मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 के बीच, चलाई गई विशेष ट्रेनों से 1 करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया है। अकेले दिल्ली जोन के प्रमुख स्टेशनों (नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन आदि) से 16 से 19 अक्टूबर के बीच 15.17 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले साल की तुलना में 1.51 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी है।

रेलवे का कहना है कि भीड़ को देखते हुए 1 से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनें पहले ही चलाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने आश्वस्त किया है कि अगले कुछ दिनों तक विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी यात्री को टिकट और सफर में परेशानी न हो और सभी अपने घर जाकर सुरक्षित ढंग से महापर्व छठ मना सकें।

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Samagri List: 4 दिनों के छठ पर्व में दउरा और सूप में पूजा के लिए किन चीजों की होती है जरूरत? देखें पूरी List

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 18:19 IST