अपडेटेड 20 August 2025 at 13:16 IST
दिल्ली CM पर अटैक का पुराना इतिहास, रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद वायरल हुआ केजरीवाल को थप्पड़ मारने का VIDEO
Delhi CM Attack: ये पहली घटना नहीं है जब दिल्ली में सीएम पर हमला करने की कोशिश की गई है। रेखा गुप्ता पर हुए अटैक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जब एक शख्स ने उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।
Delhi CM Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार, 9 अगस्त को हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार सीएम आवास पर जब वो साप्ताहिक जनसुनवाई कर रहीं थीं, उसी वक्त एक शख्स अपनी शिकायत लेकर आया और मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ये पहली घटना नहीं है जब देश की राजधानी में सीएम पर हमला करने की कोशिश की गई है । इससे पहले भी अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के साथ ऐसा हो चुका है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जब एक शख्स ने उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।
केजरीवाल के साथ भी हुआ था 'थप्पड़ कांड'
आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल लंबे समय तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने पहली बार 2013 में सीएम पद की शपथ ली थी। इसके बाद वो लगभग 10 सालों तक इस कुर्सी पर बने रहे। साल 2019 में वो वाक्या जब केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मारा। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे। यूजर्स एक पुरानी क्लिप को शेयर कर रहे हैं जब 'आप' के मुखिया के साथ 'थप्पड़ कांड' हुआ था। ये वीडियो 6 साल पुराना है। दिल्ली के मोती नगर में जब अरविंद केजरीवाल हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे थे, तब उनपर हमला हुआ था।
कौन हैं CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स?
शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपना राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है। उसने खुलासा किया कि वो राजकोट का रहने वाला है और उसकी उम्र 41 साल है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क किया है। आरोपी जो नाम बताया पुलिस उसे वेरिफाई करने में जुटी है। इस बीच आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 12:31 IST