अपडेटेड 29 July 2024 at 15:55 IST
Drishti IAS: मुखर्जी नगर के दृष्टि IAS कोचिंग पर कार्रवाई, बेसमेंट में चल रही 5 क्लास सील
Drishti IAS coaching sealed: मुखर्जी नगर के दृष्टि IAS कोचिंग के बेसमेंट में 5 अलग-अलग क्लास चल रही थी। जिसपर अब सरकारी सील लगा दी गई है।
Drishti IAS: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 'राव IAS स्टडी सर्किल' में हुए हादसे के बाद अब कार्रवाई का दौर रविवार से जारी है। 3 छात्रों की मौत के बाद जागा प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब मुखर्जी नगर में प्रसाशन हरकत आया है। यहां प्रसाशन ने दृष्टि IAS कोचिंग (Drishti IAS) की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील कर दी है।
राव IAS स्टडी सर्किल की बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस बेसमेंट का इस्तेमाल एक लाइब्रेरी के तौर पर किया जा रहा था, जिसकी परमिशन नहीं थी। अब MCD ऐसी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मुखर्जी नगर के दृष्टि IAS कोचिंग के बेसमेंट में 5 अलग-अलग क्लास चल रही थी। जिसपर अब सरकारी सील लगा दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस भी तैनात रही। छात्रों का कहना है कि प्रसाशन इंतजार कर रहा था कि कब कोई हादसा हो और उसके बाद कार्रवाई करें। बच्चों ने बताया की एक बैच में 700 बच्चे पढ़ते है, ये बैच बेसमेंट में चलते थे।
दिखावे की कार्रवाई?
दिल्ली के करप्ट, और दीमक लग चुके इस सिस्टम की कार्रवाई को लेकर छात्र सवाल उठा रहे हैं। ठोस एक्शन लेने की बजाय दिखावे की कार्रवाई पर गुस्सा जता रहे हैं। मीडिया ने सवाल पूछने शुरू किए और छात्र सड़कों पर उतरे तो MCD जागा। उम्मीद जागी कि अब एक्शन होगा, लेकिन एक्शन हुआ तो दिखावे के लिए। राव IAS स्टडी सर्किल के बाहर बनी नालियों पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर इस तरह चलाया गया कि कोचिंग सेंटर की एक इंच दीवार भी को भी नुकसान ना पहुंचे। हां, कोचिंग सेंटर के बाहर सिर्फ नाली में तोड़फोड़ करके मैसेज देने के लिए कोशिश जरूर की गई।
MCD अधिकारी का गुस्सा और झल्लाहट
जिस कोचिंग सेंटर में डूबने से तीन जिंदगियां खत्म हो गई, उस पर कार्रवाई की जगह बाहर बनी नालियों पर बुलडोजर चलाया गया और हद तो तब हो गई जब इस दिखावे पर सवाल पूछने पर MCD के अधिकारी ही भड़क गए। जब दिखावे के लिए किए गए एक्शन पर सवाल किया तो R भारत का माइक तक झटक दिया। MCD अधिकारी का गुस्सा और झल्लाहट कैमरे में भी कैद हुई।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 15:46 IST