अपडेटेड 24 February 2025 at 14:49 IST
दिल्ली CM कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाई गई? आतिशी के आरोपों के बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा
आतिशी ने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर, भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। ये दिखाता है कि बीजेपी की दलित और सिख विरोधी मानसिकता है।
Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सत्तापक्ष पर आरोप लगाए। आतिशी के आरोपों का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में जोरदार नारेबाजी की है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देने के लिए खड़ी हुई हैं। विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर आतिशी ने बोलना शुरू किया और कहा कि अध्यक्ष महोदय एक बात कहूंगी कि स्पीकर होने के नाते दिल्ली विधानसभा में दलित विरोधी एक्शन विरोधी एक्शन हुआ है।
आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से हटाई अंबेडकर, भगत सिंह की तस्वीर
अपने बयान में आतिशी ने कहा- 'मैं पिछली विधानसभा में साथी रहे और नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता जी, जो विधानसभा के स्पीकर बने हैं, उन्हें मैं अपने सभी साथियों की तरफ से बधाई देती हूं। विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए विधानसभा में लोगों के मुद्दे उठाए और मजबूती से उठाए। आज आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई।' इसके बाद आतिशी ने आरोप लगाए- 'मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर, भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। ये दिखाता है कि बीजेपी की दलित और सिख विरोधी मानसिकता है।'
हंगामे को लेकर आतिशी के व्यवहार की विजेंद्र गुप्ता ने निंदा की
आतिशी के आरोपों के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष को रोका और मनजिंदर सिंह सिरसा को बोलने का मौका दिया। हालांकि इस दौरान विपक्षी पार्टी AAP की तरफ से विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया गया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये जो समय है, ये शिष्टाचार संबोधन का मौका है। इस मौके को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था।' हंगामे को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी के व्यवहार की निंदा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 'अराजकता पूर्ण व्यवहार निंदनीय है। सदन के पहले दिन कार्रवाई शुरू होते हैं इस तरीके का व्यवहार आम आदमी पार्टी के सदस्य उनको शोभा नहीं देता है। ये बहुत गलत है और नियमों का उल्लंघन है। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष का गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 14:49 IST