अपडेटेड 8 November 2025 at 07:06 IST

राख हो गई करीब 500 झुग्गियां, सड़क पर आए सैकड़ों परिवार, दिल्ली में रात भर जलते रहे गरीबों के आशियाने

Delhi fire : दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने 29 गाड़ियां तैनात कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Follow :  
×

Share


झुग्गियां जलकर खाक | Image: ANI

Rithala fire : राजधानी दिल्ली में देर रात भयंकर आग का तांडव देखने को मिला। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई। देख ही देखते ये आग पूरी बस्ती में फैल गई और 500 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की तत्परता से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे में एक मासूम बच्चा झुलस गया।

आग रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती में शुरू हुई। यहां बसी झोपड़ियों में रात के सन्नाटे को चीरती हुई लपटें भड़क उठीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने फौरन मोर्चा संभाला। शुरुआत में 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए संख्या बढ़ाकर कुल 29 कर दी गई।

रात भर चली जद्दोजहद

इस आग ने करीब 500 झुग्गियों को अपनी चपेट में लिया। 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां रात भर काम पर लगी रही। तमाम जद्दोजहद के बाद शनिवार तड़के आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने अंधेरे और घनी आबादी वाले इलाके में चुनौतियों का सामना करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। रात भर चले इस अभियान में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित निकाला। आखिरकार, सुबह होते-होते आग पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल हो गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी एसके दुआ ने कहा, "हमें सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए कुल 29 वाहन तैनात किए गए। हमारी टीमों ने कड़ी मेहनत की और अब स्थिति नियंत्रण में है। एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया। बाकी सभी सुरक्षित हैं।"

शुरुआती जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट या खाना पकाने के दौरान लापरवाही से आग भड़क सकती है। दिल्ली जैसे घनी आबादी वाले शहरों में झुग्गी बस्तियों में आग लगना कोई नई बात नहीं है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय, जागरूकता अभियान और आपातकालीन निकासी योजनाओं की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: '160 से ज्यादा सीटों के साथ बनाएंगे सरकार', बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद रिपब्लिक भारत से बोले अमित शाह

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 06:59 IST