अपडेटेड 20 February 2025 at 14:55 IST

नोएडा में टेंट हाउस की दुकान में लगी भयंकर आग

थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला गांव में स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में बृहस्पतिवार दोपहर को भयंकर आग लग गई जिस पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Follow :  
×

Share


Fire | Image: Republic

Noida News: थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला गांव में स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में बृहस्पतिवार दोपहर को भयंकर आग लग गई जिस पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि परथला गांव के सेक्टर 122 में स्थित एक टेंट हाउस में आग लग गई है, और कुछ लोग फंस गए हैं।

सीएफओ ने बताया कि घटना की सूचना पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद खोज-बीन करने पर पता चला कि आग में कोई नहीं फंसा था। घटना के दौरान वहां मौजूद लोग समय रहते भाग निकले थे।

चौबे ने बताया कि जहां पर आग लगी थी वह घनी आबादी वाला इलाका है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत वो 6 विधायक, जो रेखा गुप्ता के साथ ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 14:55 IST