अपडेटेड 24 January 2026 at 07:20 IST

Delhi-NCR में बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी, अगले 72 घंटों में पलटेगा मौसम; यूपी-बिहार वालों को भी रहना होगा सावधान

अगर आपने रजाई और गर्म कपड़े समेटने की तैयारी कर ली है तो यह बड़ी गलती हो सकती है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश सर्द हवा और शीतलहर लेकर आने वाली है।

Follow :  
×

Share


Delhi NCR Weather | Image: ANI

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को हुई बारिश से ठंड फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का सितम देखने को मिलेगा।

ऐसे में अगर आपने रजाई और गर्म कपड़े समेटने की तैयारी कर ली है तो यह बड़ी गलती हो सकती है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश सर्द हवा और शीतलहर लाने वाली है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

अगले तीन दिन बढ़ेगा सर्दी का एहसास

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और बिहार में अगले 72 घंटे चुनौतीपूर्ण बताए जा रहे हैं। यहां दिन में धूप खिलने से राहत रहेगी, लेकिन सुबह और रात में ठिठुरन महसूस होगी। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड, कोहरा और तेज हवाओं से सर्दी में इजाफा होगा। फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।

IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में ठंड बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेहद ठंडी और शुष्क हवाओं का मैदानी इलाकों में प्रवेश करना है। यह हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से बहकर आ रही है। 24 से 26 जनवरी के बीच उत्तर भारत में न्यूतनम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 13 से 17 डिग्री के बीच बना रहेगा।

यूपी-बिहार में अलर्ट

अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 27 जनवरी से बारिश शुरू हो सकती है। अगले 24 घंटे में यूपी और मध्य प्रदेश में तापमान के गिरने की आशंका है। सुबह के समय कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं। इसके अलावा यूपी-बिहार के कई हिस्सों में 26 से 28 जनवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो, पहाड़ों पर 24 से 25 जनवरी को थोड़ी राहत की उम्मीद है। हालांकि 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से 26 से 28 जनवरी के बीच कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आइसोलेटेड हैवी स्नोफॉल का अलर्ट भी जारी किया गया है।

दक्षिण भारत में कैसे हैं हालात?

दक्षिण भारत की भारत करें तो यहां मौसम पूरी तरह शुष्क और स्थिर है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक किसी बदलाव का अनुमान नहीं है। यहां तापमान सामान्य बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कर्तव्य पथ रहेगा पूरी तरह बंद, जान लें पूरा रूट

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 07:20 IST