अपडेटेड 23 January 2026 at 23:59 IST

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कर्तव्य पथ रहेगा पूरी तरह बंद, जान लें पूरा रूट

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 24 जनवरी 2026 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

Follow : Google News Icon  
Delhi Traffic Police Crack Down On Polluting Vehicles, 2686 Fines Issued For Violations
Delhi Traffic | Image: AP

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के भव्य उत्सव को देखते हुए दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर पर हैं और लगभग अपने अंतिम दौर में है। इसी कड़ी में 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद शनिवार ( 24 जनवरी 2026) को परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली की ट्रैफिक में बड़ा बदलाव कर दिया है। इसलिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सुबह घर से बाहर निकलने से पहले रूट प्लान जरूर देख लें। वरना जाम और रोड ब्लॉक के चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, 24 जनवरी को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह का यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 

इस दौरान परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ के रास्ते इंडिया गेट की ओर जाएगी, जिस वजह से आसपास के इलाकों में भी क्रॉस ट्रैफिक पर रोक रहेगी। पुलिस के मुताबिक इस अवधि में आम लोगों को इन रास्तों से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।

वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जाम से बचने के लिए पहले से अपने सफर की योजना बना लें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। खासतौर पर ऑफिस जाने वाले और एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था के चलते होने वाली देरी से बचा जा सके।

Advertisement

आसमान से भी कड़ी निगरानी

सिर्फ सड़क ही नहीं, बल्कि आसमान पर भी इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहेगी। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 1 फरवरी 2026 तक राजधानी के ऊपर किसी भी तरह के ड्रोन, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून जैसे एरियल प्लेटफॉर्म उड़ाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। यह फैसला गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचना दें।

पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य बनाए रखें और तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। बेहतर और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए सभी से सहयोग की उम्मीद जताई गई है। रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 8750871493 या हेल्पलाइन नंबर 1095 और 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Vande Bharat Sleeper New Rule: रेलवे का बड़ा फैसला, RAC खत्म! किराए में भी बदलाव, जानें ये नया नियम

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 23:59 IST