अपडेटेड 31 August 2025 at 14:00 IST
भारत के इन हिस्सों में 5 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में जारी है बौछारें... जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल?
दिल्ली-NCR में 3 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक का अपडेट जारी किया है।
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में एकबार फिर झमाझम बारिश का दौर देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, एक स्रोत पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना है। इसके प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन झमाझम बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही NCR के अलग-अलग हिस्सों पर बादल छाए रहेंगे। शाम के समय एक या दो बार हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
3 दिन का मौसम पूर्वानुमान
- 31 अगस्त: दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने और अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होगी।
- 1 सितंबर: दिल्ली के साथ ही NCR के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- 2 सितंबर: दिल्ली के साथ ही NCR के अलग-अलग हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए रहने और अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर मध्यम बारिश भी संभव है।
इन राज्यों में 5 दिन तक भारी बारिश
उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो अगले 7 दिनों तक उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 30 अगस्त से 2 सितंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से दो सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में 30 अगस्त से एक सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक और दो सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 अगस्त को, उत्तराखंड में 30 अगस्त से एक सितंबर तक, जम्मू, पंजाब में 30 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त को और उत्तर प्रदेश में एक सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम भारत की बात करें तो गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक, सौराष्ट्र और कच्छ में 30 अगस्त, चार और पांच सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने वाली है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 30 अगस्त, गुजरात में 30 अगस्त और तीन से पांच सितंबर के दौरान बहुत भारी बारिश होगी। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ में 30 अगस्त और 31 अगस्त, झारखंड में दो सितंबर को, ओडिशा में 31 अगस्त से तीन सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में 30 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 14:00 IST