अपडेटेड 2 August 2025 at 08:27 IST
Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश ने तोड़े पुराने रिकार्ड तो दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी, जानें UP-बिहार में मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से मानसून मेहरबान है। दिल्ली-NCR समेत राजस्थान-यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। जानें देश भर के मौसम का हाल।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून मेहरबान है। जुलाई के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अगस्त की शुरुआत तक जारी है। राजस्थान में बारिश ने तो अपने पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जुलाई महीन में 69 साल में सर्वाधिक 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी है। जानतें हैं UP-बिहार समेत देश भर के मौसम का हाल।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली में 3 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिनों से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है, हालांकि शुक्रवार को दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली थी,जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान ने बारिश से बिगड़े हालात
IMD ने राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश की वजह से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को लगाया गया है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।
बिहार-झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी
यूपी-बिहार में भी मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 6 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD के मुताबिक, बिहार में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है। झारखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम ले रही है. झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार समेत छह जिलों में आज शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों में बारिश का दौर जारी
मैदानी इलाकों में ही नहीं, पहाड़ों में भी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार बारिश और बादल फटने की घटना से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम का रूख ऐसा ही रहने वाला है।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, उना और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 08:16 IST