अपडेटेड 1 January 2026 at 08:12 IST

साल के पहले दिन बरसेंगे बादल! दिल्ली-NCR से लेकर UP-राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 1 जनवरी को कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल?

Weather Report, 1 January 2026: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। नए साल पर आज देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिसमें दिल्ली एनसीआर समेत यूपी और राजस्थान के कुछ इलाके शामिल है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है।

Follow :  
×

Share


Weather Report, 1 January 2026 | Image: META AI

Weather News: नए साल, 2026 की शुरुआत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई। वहीं, कुछ जगहों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिली। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक 2026 के पहले दिन दिल्ली समेत कई शहरों में बादल बरस सकते हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। ठंड और बढ़ेगी, तो वहीं दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण से थोड़ी राहत की उम्मीद है।

दिल्ली के अलावा आज, 1 जनवरी 2026 को पश्चिमी यूपी में कई जगहों, राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी बढ़ने के आसार है। 

दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट

दिल्ली में आज पिछले 2 दिन के मुकाबले सड़कों पर कोहरा कम नजर आया। हालांकि, हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ। दिल्ली में अभी भी प्रदूषण से हालात बिगड़े हुए है। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भी 400 से ऊपर दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग की मानें तो, आज दिल्ली-NCR में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी। IMD ने दिल्ली-NCR में 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले साल के आखिरी दिन बुधवार, 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे) और अधिकतम 14.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 6.2 डिग्री कम है।

UP- राजस्थान में भी बारिश के आसार

वहीं, पश्चिमी यूपी में कई जगहों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। नए साल के मौके पर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान हैं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, अमरोहा, और मुरादाबाद में भी कही-कही बारिश हो सकती हैं।

इसके अलावा IMD ने गुरुवार को  राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। इसके बाद 2 जनवरी से पूरे राज्य में मौसम फिर से शुष्क होने की उम्मीद है।

बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर के बीच 2 जनवरी तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 2 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर में भी 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने का अलर्ट जारी है। 

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: नए साल के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, 111 रुपये हुआ महंगा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 08:10 IST