अपडेटेड 5 April 2024 at 19:17 IST

Delhi: पहले पत्नी और 4 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गया पिता

Delhi News: दिल्ली के निहार विहार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में तीन शव बरामद हुए।

Follow :  
×

Share


दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: Representative

साहिल भांबरी

Delhi News: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर में तीन शव बरामद हुए। जैसे ही इलाके में यह खबर लोगों को मिली तो लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां पर देखा कि एक शख्स फंदे से लटका हुआ है, जबकि दो लोगों की डेड बॉडी बेड पर पड़ी हुई है।

आपको बता दें कि मृतकों की पहचान अजय पासवान, उसकी पत्नी टीना और 4 साल की बेटी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अजय का बेटा काम के सिलसिले में बाहर गया था, और जब वह लौटा तब वारदात के बारे में पता चला।

ये है पूरा मामला

जिला के डीसीपी के मुताबिक शुरुआती जानकारी में पुलिस को लग रहा है कि अजय ने पहले पत्नी की और बेटी की हत्या की और उसके बाद खुद भी फंदे पर लटक गया। मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिवार करीब तीन से चार महीने पहले ही यहां पर किराए पर आया था। लोगों के मुताबिक मृतक अजय कैटरिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण किया करता था।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस पूरी घटना के पीछे की मुख्य वजह क्या है।

ये भी पढ़ेंः भगत सिंह, आंबेडकर और बीच में केजरीवाल, AAP PC बैकग्राउंड फोटो पर भड़के भगत सिंह के परपोते

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 19:17 IST