अपडेटेड 16 May 2025 at 18:17 IST

Delhi: सावधान! स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर हो रही ठगी, 65 लाख का लगा दिया चूना, चीनी साइबर ग्रुप से है कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर चल रही एक बड़ी ठगी का भंडाफोड़ किया है। इस ठगी में विदेशी साइबर ठगों की मिलीभगत से भारतीय नागरिकों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


Fraud happening in the name of investment in stock market | Image: Republic

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर चल रही एक बड़ी ठगी का भंडाफोड़ किया है। इस ठगी में विदेशी साइबर ठगों की मिलीभगत से भारतीय नागरिकों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 अप्रैल 2025 को अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने IFSO यूनिट को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उसे IPO और शेयर बाजार में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उसे एक फर्जी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Business Catalyst Market Ltd. पर डेमैट खाता खोलने को कहा गया और फिर 64.75 लाख रुपये पांच अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने सूरत (गुजरात) निवासी वड्डोरिया केविन मुकेशभाई और रुड़की (उत्तराखंड) निवासी अब्दुल बारिक को गिरफ्तार किया।

पैसे का लालच देकर चीनी एप के जरिए करते थे ठगी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी केविन कई चीनी साइबर ग्रुप्स जैसे “Gaming Adda” और “HY-PAY” से जुड़ा हुआ था। ये गिरोह सोशल मीडिया और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों से संपर्क कर उन्हें बैंक खाता और सिम कार्ड देने के बदले पैसे का लालच देते थे। अब्दुल बारिक ने भी इसी तरह से अपना खाता इस गिरोह को दे दिया था। इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था और बदले में आरोपियों को विदेशी ऑनलाइन वॉलेट्स के जरिए क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में कमीशन दिया जाता था।

आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनमें कई चीनी ऐप्स और ऑनलाइन वॉलेट मौजूद हैं। इन सभी का इस्तेमाल इस साइबर ठगी में किया गया था। पुलिस इस गिरोह को अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम ने मारी जोरदार पलटी, आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओले

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 18:17 IST