अपडेटेड 16 May 2025 at 18:05 IST

दिल्ली-NCR में मौसम ने मारी जोरदार पलटी, आंधी-तूफान और बारिश... ऑफिस से आने वालों को करना पड़ेगा भारी जाम का सामना

बारिश के कारण सड़कों पर थोड़ी देर के लिए जलभराव जैसी स्थिति देखी गई, लेकिन तापमान में गिरावट से वातावरण सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है।

Follow : Google News Icon  

दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। विभाग ने बताया था कि क्षेत्र में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ-साथ कुछ इलाकों में पेड़ गिरने और हल्की जनहानि की संभावना भी पैदा कर सकती हैं।

बारिश के कारण सड़कों पर थोड़ी देर के लिए जलभराव जैसी स्थिति देखी गई, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के दफ्तरों से घर लौटने में लोगों का काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।  लेकिन तापमान में गिरावट से वातावरण सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदले मौसम और तेज बारिश-हवाओं के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) की ओर से यात्रियों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सूचित किया है कि खराब मौसम की वजह से उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है, और कुछ फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की संभावना है।

एयरपोर्ट की ग्राउंड टीमें यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय की बचत और ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का इस्तेमाल करें। साथ ही, यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ानों से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क में रहें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
 

यह भी पढ़ेंः Today Weather: दिल्ली में धूल भरी हवा का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 17:49 IST