अपडेटेड 8 December 2025 at 16:26 IST

Delhi Crime: IGI एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के बैग से 4 करोड़ का गांजा बरामद, जांच के दौरान ऐसे चढ़ा हत्थे

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिला है। बैंकॉक से आए एक यात्री से 4 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया गया है। पढ़ें आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया गया।

Follow :  
×

Share


Delhi Airport Ganja Seize: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिला है। एयरपोर्ट कस्टम टीम ने बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे एक यात्री से 4 करोड़ रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया गया है। यात्री के पास 4 किलो से ज्यादा गांजा था, जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

बता दें एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी (Customs Officer) वह सरकारी अधिकारी होते हैं जो देश की सीमाओं पर आयात-निर्यात होने वाले माल की निगरानी करता है, सीमा शुल्क (Customs Duty) वसूलता है, तस्करी (smuggling) रोकता है और देश के व्यापार नियमों को लागू करता है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

4 करोड़ रुपये के गांजे के साथ ऐसे पकड़ा गया यात्री

घटना 8 दिसंबर की है, यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2335 से दिल्ली पहुंचा था। कस्टम अधिकारी ने (Customs Officer) बताया कि, 'ग्रीन चैनल (एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास कोई भी शुल्क योग्य (taxable) या प्रतिबंधित (prohibited) सामान नहीं होता है। उस रास्ते को ग्रीन चैनल कहते हैं) से बाहर निकलते वक्त यात्री पर शक हुआ। कस्टम्स अधिकारियों ने उसे रोका और उसका बैग चेक किया गया। जिसके बाद जांच में ट्रॉली बैग से 9 पॉलिथीन पैकेट मिले, जिनमें गीला हरा पदार्थ था, जो जांच करने के बाद गांजा निकला। इसकी बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।'

उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद- कस्टम अधिकारी

कस्टम अधिकारी (Customs Officer) ने बताया कि यह उच्च गुणवत्ता वाला गांजा है, जो थाईलैंड से तस्करी कर लाया गया था। कस्टम टीम ने तुरंत यात्री को हिरासत में ले लिया और पूरा सामान जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच में इंटरनेशनल ड्रग तस्करी नेटवर्क की संभावना की पड़ताल की जा रही है।

भारत में बढ़ रही ड्रग तस्करी

यह कार्रवाई एयरपोर्ट कस्टम के एक अधिकारियों की सतर्कता का परिणाम है। जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कड़ी निगरानी रखते हैं ताकि ड्रग तस्करी को रोका जा सके। यह घटना भारत में बढ़ती ड्रग तस्करी की समस्या को उजागर करती है, जहां फ्लाइट से ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश की जाती। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अवैध वस्तुओं की तस्करी से बचें, नहीं तो कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है। हाल के महीनों में दिल्ली एयरपोर्ट से कई ऐसी बरामदगियां हुई हैं, जिससे पता चलता है कि ड्रग माफिया काफी एक्टिव हैं। 

कस्टम अधिकारी (Customs Officer) वह सरकारी अधिकारी होते हैं जो देश की सीमाओं पर आयात-निर्यात होने वाले माल की निगरानी करता है, सीमा शुल्क (Customs Duty) वसूलता है, तस्करी (smuggling) रोकता है और देश के व्यापार नियमों को लागू करता है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

यह भी पढ़ें: 'सुरक्षा से समझौता नहीं, कुप्रबंधन के लिए...'ससंद में बोले उड्डयन मंत्री

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 16:26 IST