अपडेटेड 9 April 2025 at 11:02 IST

BREAKING: राजस्थान के उदयपुर में हादसा, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की छत का मलबा गिरा, कई मजदूर चपेट में आए

राजस्थान के उदयपुर में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। यहां एयरपोर्ट की निर्माणाधीन छत का मलबा नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आए हैं।

Follow :  
×

Share


Udaipur Maharana Pratap Airport | Image: ANI

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। यहां एयरपोर्ट की निर्माणाधीन छत का मलबा नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आए हैं। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर  मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। तकरीबन आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, जिनको फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जाता है कि महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के बीच सटरिंग में कुछ हलचल थी और उसके बाद एकाएक मलबा नीचे आ गिरा। निर्माणाधीन छत का मलबा गिरने से वहां अफरातफरी मच गई। घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे के आसपास थी। वहां मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 6 के लगभग मजदूर घायल हो गए। इन मजदूरों के हाथों और पैरों पर गंभीर चोटें बताई जा रही हैं।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को वहां से निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनमें कुछ मजूदरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट को महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है, जो इस एयरपोर्ट की पहचान बन चुका है। ये शहर लगभग 22 किलोमीटर दूर और एयरपोर्ट तकरीबन 504 एकड़ में फैला है। इस एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 9000 फीट है। यहां एक साथ पांच बोइंग 737 या एयरबस A320 विमानों को पार्क किया जा सकता है। उदयपुर के इस एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई, जयपुर और बेंगलुरू जैसे देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई कनेक्शन जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: 8 लाख सैलरी और होटल का रूम नंबर 105 ठिकाना, दमोहा का फर्जी डॉक्टर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 09:01 IST