अपडेटेड 27 October 2025 at 21:53 IST

Cyclone Montha: कई राज्यों में तूफान मोंथा मचाएगा तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट तो रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेन, देखें पूरी List

चक्रवात 'मोंथा' के कारण रेलवे ने 60 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कीं है, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Follow :  
×

Share


चक्रवात मोंथा के कारण ट्रेनें कैंसिल | Image: X

Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मोंथा तूफान को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। क्योंकि चक्रवात के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

IMD के मुताबिक, तूफान के दौरान हवाएं 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। 

तूफान को लेकर ये क्षेत्र हो सकते प्रभावित 

आंध्र प्रदेश: काकीनाडा, विशाखापट्टनम, मछलीपट्टनम, श्रीकाकुलम और अमलापुरम सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र माने जा रहे हैं।
ओडिशा: गोपालपुर, जगतसिंहपुर, पुरी और मलकानगिरी जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
तमिलनाडु: चेन्नई और आसपास के तटीय इलाकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला

‘मोंथा’ के खतरे को देखते हुए रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। इनमें विजयवाड़ा, काकीनाडा, राजमुंद्री, गुंटूर, मछलीपट्टनम, निडादवोलू, नारसापुर और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली अधिकांश यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले लें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक यात्रा से बचें। 

IMD ने जारी किया अलर्ट

कल यानी 28 अक्टूबर की सुबह तक ये भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएग। वहीं, IMD ने आंध्र के काकीनाड़ा, कोनसीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, भटला, प्रकाशम और नेल्लोर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD)  ने बताया कि तूफान के 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की प्रबल संभावना है। इस दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। IMD ने तूफान के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। 

इसके अलावा, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण तूफान को लेकर प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है और टेलीकॉम, बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कने के निर्देश भी दिए हैं। ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है और 128 आपदा रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं।  

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश की नामचीन हस्तियों ने छठ पर दिया अर्घ्य

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 21:45 IST