अपडेटेड 29 November 2025 at 08:26 IST

Cyclone Ditwah: तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा साइक्लोन दित्वा, दक्षिण भारत समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान दित्वा का असर आज भारत में देखने को मिलेगा। तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Follow :  
×

Share


Cyclone Ditwah | Image: ANI

चक्रवाती तूफान 'दित्वा' का असर भारत में दिखने लगा है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि यह तूफान अगले 48 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश ला सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक,भारत में तूफान का सबसे ज्यादा असर 29 और 30 नवंबर को देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने पूरे राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। 


मौसम विभाग के मुताबिक तटीय श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दित्वा तूफान (Cyclone Ditwah) स्पीड से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साइक्लोन का प्रभाव ना केवल भारत में है बल्कि पड़ोसी देश श्रीलंका को भी यह प्रभावित कर रहा है। श्रीलंका में दित्वा ने भारी तबाही मचाई है। अलग-अलग घटनाओं में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण भारत के राज्यों में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आज, 29 और कल 30 नवंबर को देखने को मिलेगा।

चक्रवात दित्वा को लेकर IMD का ताजा अपडेट

IMD महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, "चक्रवात दित्वा अभी श्रीलंका के तटीय क्षेत्र पर केंद्र भूत है। यह कल सुबह तक श्रीलंका से निकलते हुए बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्र भूत होगा। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 29-30 नवंबर को होगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।"

तमिलनाडु में तूफान को लेकर जिला प्रशासन तैयार

चक्रवात 'दितवाह' पर तमिलनाडु के कुड्डालोर जिला कलेक्टर सिबी अधित्या सेंथिल कुमार ने कहा, "चक्रवात दितवाह को देखते हुए IMD ने कुड्डालोर जिले के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन ने तैयारी के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने 233 राहत सेंटर भी पहचाने हैं जहां लोगों को निकालकर सुरक्षित रखा जा सकता है और जहां खाना-पानी दिया जा सकता है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कुड्डालोर में बारिश अभी शुरू नहीं हुई है इसलिए लोगों को निकालने का कोई कारण नहीं है लेकिन सभी सेंटर अच्छी तरह से तैयार हैं। हेल्पलाइन नंबर 1077 है। कोई भी शिकायत होने पर लोग इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं और उस पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा।

दक्षिण भारत में बारिश का दौर शुरू

श्रीलंका के तटीय इलाकों और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात 'दितवाह' के असर से थूथुकुडी में तेज बारिश और कई इलाकों में जलभराव देखा गया। चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की उम्मीद है, जिसके प्रभाव से भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

IMD  के मुताबिक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक तमिलनाडु के डेल्टा जिलों जैसे तिरुवारुर, तंजावुर, नागपट्टिनम और पुडुकोट्टै में 12 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट है, जहां 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान के कारण कुछ जगहों पर 20 से 30 सेमी तक बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। सेना को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढे़ं: भारत के लिए खुशखबरी, इकोनॉमी ने पकड़ी रफ्तार, Q2 में 8.2 रही ग्रोथ रेट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 08:26 IST