अपडेटेड 4 January 2026 at 15:00 IST
युवती संग छेड़छाड़ का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या, वारदात CCTV में कैद
Vidisha Crime news: विदिशा में शुभम चौबे नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका कसूर बस इतना था कि उसने एक युवती संग छेड़छाड़ का विरोध किया था।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार, 3 जनवरी रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर 22 साल के शुभम चौबे की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वारदात के बाद इलाके में दहशत है।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का है। पुलिस ने बताया है कि नंदू चौबे करैया खेड़ा रोड का रहने वाला था। उसने आरोपी चुन्नी और उसके साथियों को युवती से छेड़छाड़ करने से रोका था।
शुभम को बाहर बुलाया और फिर…
इसके बाद शनिवार रात चुन्नी अपने साथियों संग बाइक से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पहुंचा। उसने शुभम को बाहर बुलाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। पहले बहस, फिर मारपीट और उसके बाद उन लोगों ने शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में युवक काफी लहूलुहान हो गया और सड़क पर शुभम तड़पता रहा। वारदात के बाद आरोपी उसे इसी हालत में छोड़ मौके से फरार हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।
CCTV में युवक संग मारपीट करते नजर आए कई लोग
घटना के सामने आए CCTV फुटेज में देखने मिल रहा है कि किस तरह बाइक पर सवार होकर कई लोग आए और उन्होंने शुभम संग मारपीट शुरू कर दी। वहीं, इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलोनी को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- ASP
पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। विदिशा के ASP डॉ. प्रशांत ने कहा है कि हत्या चाकू से की गई है। सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 15:00 IST