अपडेटेड 31 December 2025 at 19:34 IST

मेरठ की मुस्‍कान-इंदौर की सोनम का कांड और सास-दामाद का 'डर्टी गेम'... 2025 की इन 7 वारदातों से हिल गया देश, दूसरे नंबर वाला कर देगा सन्न

उम्‍मीदों भरा नया साल 2026 आने वाला है। कई अच्‍छी-बुरी यादें देकर साल 2025 विदाई ले रहा है। साल 2025 में कई दहला देने वाली वारदातें भी सामने आईं।

Follow :  
×

Share


मेरठ की मुस्‍कान-इंदौर की सोनम का कांड और सास-दामाद का 'डर्टी गेम'... 2025 की इन 7 वारदातों से हिल गया देश, दूसरे नंबर वाला कर देगा सन्न | Image: Republic

Year Ender 2025 Crime News- उम्‍मीदों भरा नया साल 2026 आने वाला है। कई अच्‍छी-बुरी यादें देकर साल 2025 विदाई ले रहा है। साल 2025 में कई दहला देने वाली वारदातें भी सामने आईं। कहीं बहू को जिंदा जला दिया गया, तो कहीं प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिए गए। हनीमून मनाने गई पत्‍नी ने पति को गहरी खाई में फेंक दिया तो कहीं पत्‍नी ने पति को सांप से कटवा दिया। 

पारिवारिक, विश्वास के टूटने से लेकर सामाजिक हिंसा तक, इन घटनाओं ने न केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरीं, बल्कि पूरे देश में कानून-व्यवस्था, लैंगिक सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया पर गहन बहस छेड़ दी। ये मामले मुख्य रूप से उत्तर भारत में केंद्रित रहे, जहां रिश्तों में धोखा, यौन हिंसा और घरेलू अपराधों की संख्या में वृद्धि देखी गई। तो साल के आखिरी दिन हम आपको उन प्रमुख घटनाओं को विस्तार से बताएंगे।

मेरठ का नीले ड्रम वाला कांड

मार्च में मेरठ से एक ऐसा क्राइम उभरा, जिसकी दास्तां सुनकर भी शरीर सुन्न पड़ जाता है। 6 मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की थी। सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट से पैक कर दिया था। इस हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश निकल गए. बाद में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं।

सांप से कटवाकर पति की हत्या

मेरठ से चौंकाने वाला एक और हत्याकांड सामने आया था। अकबरपुर सादात गांव में एक युवक अमित मिक्की की संदिग्ध मौत हुई थी, लेकिन जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो एक-एक कर सारी कड़ियां जुड़ गईं और फिर एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। अमित की हत्या की साजिश रविता और अमरदीप ने मिलकर रची थी। घटना वाली (12 अप्रैल) रात रविता अपने पति अमित के साथ शाकुंभरी गई थी। 

लौटते समय उसने प्रेमी अमरदीप को फोन कर सांप की व्यवस्था करने को कहा। रात में अमरदीप एक सपेरे से 1000 रुपए में वाइपर सांप खरीदकर लाया। इसके बाद रात में रविता ने अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद शव को चारपाई से हटाकर नीचे रखा गया और सांप को शव के पास छोड़ दिया, ताकि सर्पदंश से मौत का भ्रम पैदा हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सांप के काटने के निशान मृत्यु के बाद के थे।

राजा रघुवंशी मर्डर केस

इस मामले ने न सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे देश में लोगों को झकझोर दिया। एसआईटी की चार्जशीट में हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को बताया गया। इस साजिश में तीन अन्य आरोपी आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने भी अहम भूमिका निभाई। इन पांचों पर भारतीय दंड संहिता की हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अस्पताल के ICU में घुसकर गैंगस्टर की हत्या

जुलाई 2025 में पटना के एक निजी अस्पताल (Paras HMRI) के अंदर पांच हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला। अस्पताल जैसे सुरक्षित और जीवन बचाने वाले स्थान पर इस तरह के ‘गैंगवार’ ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं। चुनाव से पहले हुई इस हत्या को लेकर जमकर राजनीति हुई थी।

इंफ्लुएंसर कमल कौर की हत्या

जून 2025 में सोशल मीडिया स्टार कमल कौर को एक ‘प्रमोशनल शूट’ के बहाने बुलाया गया और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना ने डिजिटल दुनिया के खतरों और सुरक्षा की कमी को उजागर किया।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड

जुलाई 2025 में एक उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने देश को हिला दिया था। खिलाड़ी को उसके पिता ने ही गोली मार दी थी। यह घटना तब हुई जब राधिका गुरुग्राम में सेक्टर-56 स्थित घर में खाना बना रही थी। इस घटना के वक्त राधिका के चाचा कुलदीप और उनका बेटे घर पर ही था।

अलीगढ़ सास-दामाद प्रेम कहानी

इन घटनाओं से अलग, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी ने पूरे समाज को शर्मसार किया। अलीगढ़ की यह खबर अप्रैल 2025 में काफी चर्चा में रही, जिसमें एक सास अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ भाग गई थी। बेटी की शादी में महज 9 दिन बाकी थे। दोनों के लापता होने के बाद मामला सामने आया था। कई दिनों के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा था, लेकिन सास अपने दामाद के साथ रहने पर अड़ी रही। इस तरह यह घटना रिश्तों की मर्यादा तोड़ने के लिए सुर्खियों में रही।

इसे भी पढ़ें- UP: अंधेरे कमरे में रखा कैद, ना खाना ना दवा...प्रॉपर्टी के लिए नौकर बना हैवान, मालिक की तिल-तिल मौत; निर्वस्‍त्र जमीन पर पड़ी थी कंकाल बन चुकी बेटी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 19:34 IST