अपडेटेड 26 December 2025 at 09:13 IST
गुरुग्राम के क्लब में कांड, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर शादीशुदा महिला को मारी गोली
गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एक क्लब में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला को गोली मार दी गई। पीड़ित महिला पहले से शादीशुदा है और क्लब में काम करती थी।
Gurugram Crime News : गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एक क्लब में 25 साल की महिला को उस समय गोली मार दी गई, जब उसने एक युवक के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात 20 दिसंबर की सुबह हुई थी।
पुलिस के अनुसार, उन्हें एमजी रोड पर गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुरुआत में उसकी हालत गंभीर होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका।
शादीशुदा है महिला
पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसका पति दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है। पीड़ित के पति ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी गुरुग्राम के क्लब में काम करती थीं। 19 दिसंबर को काम पर जाने के बाद रात करीब 1 बजे कल्पना ने पति को फोन करके बताया कि दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने उन्हें गोली मार दी है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी तुषार उर्फ जॉनी (25) ने करीब छह महीने पहले कल्पना से दोस्ती की थी और उनसे शादी करना चाहता था। पीड़ित पहले से शादीशुदा होने के बावजूद तुषार बार-बार प्रस्ताव रखता था, लेकिन महिला ने हर बार मना कर दिया।
क्लब में किया प्रपोज
घटना की रात 19 दिसंबर को तुषार अपने दोस्त शुभम उर्फ जॉनी (24) के साथ क्लब पहुंचा। वहां उसने एक बार फिर महिला को शादी के लिए प्रपोज किया। इस बार उसका जवाब ना ही था, इनकार करने पर गुस्साए तुषार ने पिस्टल निकाला और गोली चला दी।
यूपी से हुई गिरफ्तारी
पुलिस की क्राइम ब्रांच और एमजी रोड थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तुषार ने अपराध कबूल कर लिया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह अस्पताल में इलाज करा रही हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 09:13 IST