अपडेटेड 27 August 2024 at 14:23 IST

क्या है नबन्ना? जिसके घेराव को लेकर बंगाल में आया उबाल, 6000 पुलिसकर्मी तैनात, फिर भी न रुका आंदोलन

नबन्ना आंदोलन शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों के प्रदर्शन से पहले ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


क्या है नबन्ना? जिसके घेराव को लेकर बंगाल में आया उबाल, 6000 पुलिसकर्मी तैनात, फिर भी न रुका आंदोलन . | Image: ANI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र नबन्ना तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस बीच छात्रों और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर तीखी झड़प हो गई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर काबू करने के लिए वाटर कैनन सहित आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। इस बीच छात्रों ने सुरक्षा के लिए बनाई गई एक लोहे की दीवार को भी ध्वस्त कर दिया है।

नबन्ना आंदोलन शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों के प्रदर्शन से पहले ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए यहां पर छ हजार से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस प्रदर्शन के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस पूरे आंदोलन में 'नबन्ना' क्या? है ये हर कोई जानना चाहता है पूरे देश में नबन्ना आंदोलन को लेकर चर्चा है। तो आइए हम आपको बताते हैं नबन्ना के बारे में छात्र क्यों नबन्ना की ओर बढ़ रहे हैं।

 

पश्चिम बंगाल में नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर आंसू गैस छोड़ती पुलिस, फोटो - एएनआई


नबन्ना क्या है?

नबन्ना पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित एक इमारत का नाम है। पश्चिम बंगाल में प्रदेश के सचिवालय की इमारत को नबन्ना भवन के नाम से जाना जाता है। छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान इस पूरे इलाके की घेरेबंदी की बात कही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ाकर पूरे इलाके की किलेबंदी कर दी है। नबन्ना नीले और सफेद रंग की एक 14 फ्लोर की बिल्डिंग है जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार का कार्यालय है। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दफ्तर है और इसकी तेरहवीं मंजिल पर गृह सचिव का दफ्तर है। वहीं गृह विभाग का दफ्तर इस इमारत में चौथे और पांचवें फ्लोर पर है। 

 

नबन्ना इमारत में सुरक्षा के खास प्रबंध

ममता बनर्जी सरकार ने साल 2013 में अपने दफ्तर को नबन्ना बिल्डिंग में शिफ्ट किया था। इसके पहले पश्चिम बंगाल सरकार का दफ्तर राइटर्स बिल्डिंग में पश्चिम बंगाल का कार्यालय स्थित था। नबन्ना भवन में सीएम ममता बनर्जी के मुख् चैंबर के सामने एक लॉन भी है। इस लॉन से पूरे शहर के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जा सकता है। वहीं सीएम के इस लॉन के एक तरफ पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रियों सरकार के लिए तैनात किए गए दूसरे अधिकारियों के लिए विजटिंग रूम है। इसी इमारत में कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम भी है। इसी वजह से नबन्ना भवन की खास सिक्योरिटी के इंतजाम भी किए गए हैं।

 

नबन्ना का मतलब क्या है?

नबन्ना इस शब्द का मतलब क्या है? ये हर कोई जानना चाहता है। पश्चिम बंगाल की मुख्य फसल चावल होती है। नबन्ना शब्द भी पश्चिम बंगाल के हार्वेस्ट फेस्टिवल है जो कि यहां के किसानों के लिए काफी जरूरी होता है। चूंकि यहां की मुख्य फसल चावल होती है तो ये त्योहार भी तभी मनाते हैं जब सूबे में नया चावल आता है। इसे नोबो ओन्नो कहा जाता है इसका मतलब है नया चावल यानि कि जब नया चावल राज्य में आता है तब यहां के किसान उसे नबन्ना त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। ये पहला मौका नहीं है जब नबन्ना अभियान चलाया गया हो इसके पहले साल 2021 में भी एसएफआई और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया वाम मोर्चा और अन्य दलों के छात्र संगठनों ने पश्चिम बंगाल की विफलताओं के लिए प्रदर्शन किया था। 

 

यह भी पढ़ेंः संदीप घोष का 3 घंटे चला पॉलीग्राफ टेस्ट, वॉयस एनालिसिस में मिलेगा क्लू?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 14:07 IST