अपडेटेड 22 May 2025 at 23:29 IST
VIDEO: दिल्ली के बुराड़ी में दिन दहाड़े युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
दिल्ली के बुराड़ी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, यहां एक 16 साल के युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से वार कर दिए। घटना बुराड़ी के कमल विहार स्थित गांधी चौक के पास की है। हमलावरों ने युवक पर 15 से 20 बार चाकूओं से वार किया। घटना के जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
Delhi Crime: दिल्ली के बुराड़ी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, यहां एक 16 साल के युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से वार कर दिए। घटना बुराड़ी के कमल विहार स्थित गांधी चौक के पास की है। हमलावरों ने युवक पर 15 से 20 बार चाकूओं से वार किया। घटना के जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक 3 से 4 बदमाश थे। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों को पहचान और तलाश में जुटी है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं चाकूबाजी की घटनाएं
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब दिल्ली की सड़कों पर खुले आम किसी की हत्या कर दी गई हो या फिर हत्या की कोशिश की गई है। पहले भी इसी चौक पर ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।
त्रिलोकपुरी में मामूली विवाद में चाकूबाजी
इससे पहले दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मामूली विवाद के चलते एक युवक और उसके परिवार पर एक बच्चे के घर के सदस्यों ने हमला कर दिया। बच्चे के परिवार ने युवक और उसके परिवार की जमकर पिटाई की। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। बीच बचाव कराने आए युवक के ऊपर चाकू से वार कर दिया गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 23:28 IST