अपडेटेड 12 May 2025 at 21:27 IST
UP: दरिंदों से सहेलियों की थी पहले से जान पहचान... हाईवे पर चलती कार में गैंगरेप कांड में नया खुलासा
आरोपी और दोनों सहेलियां पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। इन किशोरियों को नौकरी देने का झांसा देकर आरोपियों ने इनके साथ गलत काम किया। इसमें से एक लड़की यूपी के प्रतापगढ़ जिले से आई थी जो अपने मामा के साथ नोएडा में रहती थी।
नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों का पहले अपहरण किया गया। इनमें से एक युवती के साथ चलती कार में दरिंदों ने गैंगरेप किया और दूसरी ने गैंगरेप का विरोध किया तो उसे चलती कार से फेंक दिया गया। गिरने के बाद किशोरी पीछे से आ रही एक गाड़ी के नीचे आ गई जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई। बाद में पीड़िता ने गाड़ी से कूद कर छलांग लगा दी और किसी तरह से जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची। इस दर्दनाक कहानी में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। अब इस कहानी में नया खुलासा ये सामने आ रहा है कि आरोपी और दोनों सहेलियां पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। इन किशोरियों को नौकरी देने का झांसा देकर आरोपियों ने इनके साथ गलत काम किया। इसमें से एक लड़की यूपी के प्रतापगढ़ जिले से आई थी जो अपने मामा के साथ नोएडा में रहती थी।
ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कार में गैंगरेप मामले में जब बुलंद शहर की पुलिस ने सेंट्रल नोएडा जोन के सूरजपुर कोतवाली से संपर्क साधकर अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी और पीड़िता पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। पुलिस ने किशोरियों को कार में बैठाने वाली जगह को सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पुलिस ने बताया कि पहले भी ये किशोरियां नौकरी के नाम पर इन आरोपियों के साथ जा चुकी थीं। ये आरोपी संदीप और अमित हैं जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं संदीप के भाई की सूरजपुर में मोबाइल की दुकान है वहीं गौरव दोनों आरोपियों का रिश्तेदार है। जिस किशोरी की हत्या हुई है वो अमित की पहचान से थी उसकी नौकरी लगवाने के नाम पर अमित से दो महीने पहले से जान पहचान हुई थी।
नौकरी के बहाने किशोरियों को फंसाया, बुलंदशहर पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा में दो किशोरियों को नौकरी का झांसा देकर कार में बैठाया गया, जहां उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर चलती कार से उन्हें फेंक दिया गया। इस दिल दहला देने वाले मामले में एक किशोरी की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में क्या सामने आया?
- बुलंदशहर पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली (सेंट्रल नोएडा जोन) से संपर्क कर आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है।
- जिस स्थान पर किशोरियों को कार में बैठाया गया, उस क्षेत्र की CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।
- जानकारी के मुताबिक, किशोरियां पहले भी नौकरी के नाम पर आरोपियों के साथ जा चुकी थीं।
मुख्य आरोपी कौन हैं
- संदीप और अमित, जो सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर हैं।
- संदीप का भाई कस्बा सूरजपुर में मोबाइल शॉप चलाता है।
- गौरव, जो दोनों आरोपियों का रिश्तेदार है, इस अपराध में शामिल था।
- मृत किशोरी की अमित से जान-पहचान करीब दो महीने पहले नौकरी के सिलसिले में हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
- सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड्स से जुड़ाव खंगाले जा रहे हैं।
- यह आशंका जताई जा रही है कि यह कोई सुनियोजित रैकेट हो सकता है, जो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर फंसा रहा है।
मरने वाली किशोरी शादी मंडप और पार्टियों में पार्ट टाइम की नौकर करती थी। वह अपने बड़े भाई के साथ सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रहती थीं। उसके भाई की शादी हो चुकी है। वो लगभग पिछले एक दशक से वहां रहती थी जबकि दूसरी किशोरी जिसके साथ हैवानियत हुई उसके पिता की मौत हो चुकी है वो अपने मां, भाई और बहन के साथ एक किराए के मकान में रहती थी। दोनों सहेलिया आए दिन काम के सिलसिले में देर रात तक घर से बाहर रहती थीं। तभी इतने बड़ी वारदात के बाद भी परिजन को लगता था कि किसी काम से बाहर गईं होंगी। देर रात या अगले दिन सुबह आ जाएंगी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 21:27 IST