अपडेटेड 12 May 2025 at 11:08 IST
नोएडा से बुलंदशहर तक चलती कार में लड़की से गैंगरेप, विरोध करने पर सहेली को फेंका; मौत... एनकाउंटर में तीनों गिरफ्तार
तीनों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। जब दूसरी सहेली ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे कार से फेंक दिया। पीछे से आई गाड़ी ने उसे कुचल दिया था और उसकी मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh News: नौकरी का झांसा देकर दो सहेलियों का ग्रेटर नोएडा से अपहरण किया गया। इनमें से एक युवती के साथ नोएडा से लेकर मेरठ और बुलंदशहर तक रातभर चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। दूसरी सहेली ने जब इसका विरोध किया तो दरिंदों ने उसे कार से धक्का दे दिया। पीछे से आ रही गाड़ी ने लड़की को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। बाद में पीड़िता ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
लड़की यूपी के प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं। वह अपनी नौकरी के लिए मामा के साथ नोएडा में रह रही थीं। 6 मई को जॉब के लिए वह अपनी सहेली के साथ अमित नाम के एक परिचित शख्स से मिलने गई थीं।
नौकरी का झांसा देकर कार में बैठाया और फिर…
खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि अमित ने दोनों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। यहां उसने अपने संदीप नाम के एक दोस्त को भी बुलाया। थोड़ी दूर जाने पर आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती बीयर पिलाई। इसके बाद दोनों ने अपने एक और साथी को वहां बुलाया। तीनों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। जब दूसरी सहेली ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे कार से फेंक दिया। पीछे से आई गाड़ी ने उसे कुचल दिया था और उसकी मौत हो गई।
गिड़गिड़ाती रही लड़की, नहीं माने दरिंदे
इसके बाद तीनों दरिंदों ने पीड़िता के साथ चलती कार में रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्होंने एक न मानी। वह उसे बुलंदशहर तक ले गए और हैवानियत को अंजाम देते रहे। किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई और फिर मामले में FIR दर्ज कराई।
Advertisement
एनकाउंटर के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर कई धाराओं पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। अरनियां क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बाग में गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के रहने वाले संदीप और गाजियाबाद के गौरव को गोली लगी और घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीसरे आरोपी अमित की भी मौके से गिरफ्तारी हुई। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और मृतक लड़की का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 11:08 IST