अपडेटेड 29 July 2025 at 11:06 IST
UP: गर्दन में लगी गोली फिर भी नहीं मानी हार, जख्मी हालत में खुद से बाइक चलाकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा शख्स, Video
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स की गर्दन पर बदमाशों ने गोली मार दी। गर्दन पर गोली लगे हुए हालत में ही शख्स अपनी जान बचाने के लिए खुद से बाइक चलाकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा।
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की हिम्मत को लोग तारीफ कर रह हैं। इस शख्स की गर्दन में गोली लगी है, फिर भी हार नहीं माना। गर्दन में गोली लगने के बाद भी शानू नाम के इस शख्स ने जिंदा जिगर दिखाया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदोई के मल्लावां में बदमाशों ने शानू को गोली मार दी। खुद को बचाते हुए जख्मी हालत में शानू खुद से बाइक चलाते हुए मदद के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा। दर्द से कराहता हुआ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल का करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू बाइक चलाकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा। पहुंचते ही उसने अपनो दोस्तो को फोन कर इस पूरी घटना की जानकारी दी।
जैसे-तैसे पेट्रोल पंप पहुंचा शानू
वीडियो में देखा जा सकता है कि शानू जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, वह बाइक को भी नहीं संभाल पाता है और गिराकर फोन पर लग जाता है। दर्द से परेशान होकर वह इधर-उधर घूमते हुए अपने दोस्त को जानकारी देता। देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ता है। थोड़ी ही देर में एक गाड़ी से उसका दोस्त वहां पहुंच जाता है।
इलाज के लिए लखनऊ किया रेफर
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां शानू क लखनऊ रेफर कर दिया गया। हालांकि, शानू की स्थिति अब स्थिर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई। सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 11:06 IST