अपडेटेड 22 December 2025 at 22:02 IST

UP: सगाई के बाद युवक ने मंगेतर की बनाई अश्लील वीडियो, दहेज में 1 करोड़ की डिमांड; फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, FIR दर्ज

कौशाम्बी में सगाई के बाद युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। मंगेतर ने दहेज में एक करोड रुपये की मांग की। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवाई। जानें क्या है पूरा मामला।

Follow :  
×

Share


Kaushambi obscene video Case: यूपी के कौशांबी जिले में एक युवक ने सगाई करने के बाद मंगेतर से बातचीत करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया और शादी करने के लिए एक करोड़ रुपये की डिमांड करने लगा। एक करोड़ रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। जब युवती के परिजनों ने पैसा देने से मना किया तो युवक ने शादी करने से ही मना कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस स्टेशन जाकर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ह

क्या है पूरा मामला? 

ये मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा का है, जहा युवती के पिता ने एसपी राजेश कुमार से शिकायत करते हुए बताया गया कि उन्होंने अपनी बेटी की सगाई 9 जून 2025 को उत्कर्ष अग्रवाल पुत्र शोभित अग्रवाल (प्रयागराज) के साथ की थी। सगाई में में 5 लाख रुपये नकद,1 सोने की अंगूठी सोने और 70,000 रुपये मिलना में दिया गया था। शादी 8 फरवरी 2026 को होनी थी, लेकिन सगाई के बाद उत्कर्ष अग्रवाल बेटी के मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉल करके बाते करने लगा, धीरे-धीरे करके उत्कर्ष अग्रवाल ने बहला फुसलाकर उसकी कुछ निजी वीडियो बना लिया है और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दहेज में 1 करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

पिता और बेटे ने गालियां दी, सगाई तोड़ने की धमकी दी

युवती ने परिवार को सब बताया इसके बाद, पिता ने उत्कर्ष से बात की और कहा कि शादी तो 25 लाख रुपये में तय हुई है अब 1 करोड़ की बात कहा से आ गयी। तो इस पर उत्कर्ष अग्रवाल और उसके पिता ने गंदी गंदी गालियां देते हुए सगाई तोड़ देने की धमकी दी।

इसके बाद उत्कर्ष की बहन नियति अग्रवाल ने भी उन्हें फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब बात करने के लिए उत्कर्ष अग्रवाल के घर गए तो वहा पर उत्कर्ष अग्रवाल उसके पिता शोभित अग्रवाल उसकी मां शिप्रा अग्रवाल सभी लोगो ने अभद्रता की और अपमानित किया और शादी में 1 करोड़ रुपये नहीं देने पर सगाई तोड़ देने और लड़की को बदनाम कर देने की धमकी दी।

उत्कर्ष, पिता, मां और बहन पर FIR दर्ज 

एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक, युवक के पिता, मां और बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 'पीड़िता जनसुनवाई के दौरान आई थी, मेरे आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, शादी प्रयागराज में तय हुई थी और आना जाना शुरू हो गया, बातचीत के दौरान वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बना लिया और शादी में 1 करोड़ रुपए की मांग की और नहीं देने पर शादी करने से इनकार कर दिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहनता से जांच की जा रही है।' 

यह भी पढ़ें: Bermuda Triangle: ऐसी जगह, जहां गायब जो जाते हैं प्लेन, क्या है रहस्य?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 22:02 IST