अपडेटेड 2 July 2024 at 10:32 IST

जौनपुर में एनकाउंटर, UP पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, AK-47 बरामद

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जौनपुर में 1 लाख के इनामी बदमाश का सुबह-सुबह एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस को AK-47 और 9am पिस्टल और गाड़ी बरामद।

Follow :  
×

Share


UP Crime News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जौनपुर में 1 लाख के इनामी बदमाश सुमित उर्फ मोनू का सुबह-सुबह एनकाउंटर (UP Police Encounter) कर दिया है। पुलिस को AK-47 और 9am पिस्टल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई। बदलापुर पुलिस की सयुक्त टीम के साथ हुई इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। वहीं एनकाउंटर की सूचना मिलते ही जौनपुर के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संज्ञान में लिया। बता दें, ये मुठभेड़ बदलापुर थाना क्षेत्र के पीली नदी के पास हुई है।

बता दें, उत्तर प्रदेश और बिहार में लगभग दो दर्जन आपराधिक मामलों में वांटेड कुख्यात इनामी बदमाश सुमित सिंह मंगलवार तड़के STF और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि तड़के बदलापुर क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मारा गया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चलाई गोली

उन्होंने बताया कि सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास था और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया और जौनपुर तथा बिहार के कुछ जिलों में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस को बदलापुर क्षेत्र में सुमित सिंह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम ने जब मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर गोलियां चला दीं और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सिंह को गोली लगी।

सुमित का दो साथी फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक आरोपी को पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से एक ए. के. 47 रायफल, एक पिस्तौल और एक कार बरामद की गयी है। मुठभेड़ के दौरान सुमित सिंह का दो साथी भाग गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ India News: NDA की बैठक में शामिल होने संसद पहुंचे PM मोदी, संसदीय दल की मीटिंग शुरू

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 08:26 IST