अपडेटेड 17 June 2025 at 13:57 IST
Sonam Part 2 in UP: रामपुर में शादी से एक दिन पहले दूल्हे का कत्ल, गुलअफ्शां ने प्रेमी सद्दाम संग रची साजिश; एनकाउंटर के बाद हुई गिरफ्तारी
Rampur Sonam Part- 2 : निहाल, एक साधारण, मेहनती युवक, अपनी ज़िंदगी के सबसे खास दिन शादी के लिए तैयार था। वह नहीं जानता था कि जिसकी मांग में अगले दिन सिंदूर भरने वाला था, उसी ने उसके अंत की पटकथा लिख दी है। गुलअफ्शां और सद्दाम कभी एक-दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते थे। लेकिन हालात ने दोनों को जुदा कर दिया। गुलअफ्शां की सगाई निहाल से हो गई। एक रिश्ता जो घरवालों की रज़ामंदी से तय हुआ था, पर दिल शायद अब भी किसी और के पास था।
Sonam Part 2 in UP : अभी इंदौर के राजा रघुवंशी की चिता की आग भी ठंडी नहीं हुई होगी की उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक और ऐसी ही घटना सामने आ गई है जहां दुल्हन ने शादी से एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति की हत्या करवा दी है। यह घटना बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली है,इसमें प्यार, धोखा और क्राइम का कॉकटेल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला, तारीख- 14 जून 2025 घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। घर में मेहमानों की चहल-पहल थी, हल्दी की रस्में चल रही थीं, और हर कोई निहाल की बारात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। निहाल, एक 28 वर्षीय युवक, अपनी मंगेतर गुलअफ्शां से अगले दिन शादी करने जा रहा था। पर किसी को क्या पता था कि यह शादी से पहले निहाल की इस दुनिया से ही विदायी होने वाली है।
14 जून की शाम को निहाल अचानक गायब हो गया। परिवार ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन यह एक सीधी-सादी गुमशुदगी नहीं थी, यह एक सोची-समझी साजिश थी। निहाल की होने वाली दुल्हन गुलअफ्शां ने अपने पुराने प्रेमी सद्दाम की बात छिपाकर निहाल के साथ सगाई तो कर ली थी लेकिन शादी की तारीखें नजदीक आने के साथ-साथ गुलअफ्शां और सद्दाम के बीच फिर से संपर्क हुआ और फिर एक खतरनाक साजिश के तहत तैयारी हुई निहाल के कत्ल की तैयारी। सद्दाम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर निहाल का अपहरण कर लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह सब इसलिए ताकि गुलअफ्शां की शादी रुक जाए, और वह फिर से सद्दाम के साथ हो सके।
एनकाउंटर के बाद हुई सद्दाम की गिरफ्तारी
शादी से एक दिन निहाल का गायब हो जाना अब एक साधारण लापता होने की घटना नहीं लग रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए जांच तेज कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले निहाल के मोबाइल रिकॉर्ड्स और सीडीआर (Call Detail Records) खंगाले। यहीं से कहानी ने मोड़ लिया। निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां और सद्दाम के बीच बीते कुछ हफ्तों में लगातार बातचीत हो रही थी। कॉल्स की संख्या और समय दोनों ने पुलिस का शक पुख्ता कर दिया। जैसे ही सद्दाम का नाम सामने आया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और उसे पकड़ने के लिए एक खास ऑपरेशन प्लान किया गया। 16 जून की सुबह, पुलिस ने सद्दाम को घेर लिया। खुद को फंसा देख, उसने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें सद्दाम गोली लगने से घायल हुआ, लेकिन जिंदा पकड़ लिया गया।
पुलिस के सामने टूट गया सद्दाम, कबूल लिया सच
अस्पताल में इलाज के बाद जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो सद्दाम ने टूट कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि यह पूरा प्लान गुलअफ्शां और उसके बीच रचा गया था शादी रोकने और निहाल को रास्ते से हटाने के लिए। सद्दाम ने यह भी कबूल किया कि उसने अपने एक साथी की मदद से निहाल का अपहरण किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने सद्दाम और उसके साथी के खिलाफ हत्या, साजिश और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं गुलअफ्शां की भूमिका की भी जांच की जा रही है, और उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
दो भाई बहनों में सबसे चहेता था निहाल
निहाल, अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा, हमेशा घर की खुशियों का केंद्र रहा था। दो भाई और दो बहनों में वह सबसे चहेता था। उसका एक भाई और एक बहन शादीशुदा हैं, बाकी परिवार वाले उसकी शादी की तैयारियों में लगे थे। मंगनी हो चुकी थी, और जल्दी ही शादी की तारीख भी तय होने वाली थी। लेकिन निहाल को क्या पता था कि जिसकी मांग में वो सिंदूर भरने वाला था, उसी के प्यार में उसकी मौत लिखी जा चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां पहले से ही एक युवक सद्दाम से प्रेम करती थी। मंगनी के बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। जब गुलअफ्शां को निहाल से शादी तय होने की खबर लगी, तो उसने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया लेकिन प्यार में नहीं, साजिश में।
गुलअफ्शां की मदद से सद्दाम ने बनाई खौफनाक साजिश
सद्दाम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई। उन्होंने गुलअफ्शां की मदद से निहाल को कपड़े दिलवाने के बहाने घर से बुलाया। मासूम निहाल को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके अपने ही जीवन का सबसे बड़ा धोखा बन चुके हैं। उसे बहला-फुसलाकर अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले जाया गया। वहां दोनों ने मिलकर निहाल का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसका शव वहीं फेंक दिया गया और भाग निकले। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग और स्थानीय जानकारी के आधार पर संदेह की सुई गुलअफ्शां और सद्दाम की ओर घूमी। जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस निर्मम हत्या ने न सिर्फ एक मासूम की जान ली, बल्कि एक पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मोहब्बत और धोखे के इस खेल में निहाल की जिंदगी सबसे बड़ी कीमत बन गई।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 13:39 IST