अपडेटेड 8 May 2024 at 19:34 IST
दिल्ली में एक घर के बाहर चली कई राउंड गोलियां, आरोपियों ने मांगी 2 लाख की रंगदारी
Delhi Crime News: दिल्ली में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। आरोपियों ने एक घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई।
Delhi Crime News: दिल्ली में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। आरोपियों ने एक घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ख्याला इलाके में कुछ लड़कों ने मंगलवार की सुबह कई राउंड फायर किए।
2 लाख की रंगदारी मांगी
पुलिस के मुताबिक, महिला कॉलर ने बताया कि 7 तारीख की सुबह 4 बजे के आसपास चार लड़के उसके घर के बाहर आए थे। 2 लाख की एक्सटॉर्शन मनी मांगी। पैसे न देने पर कई राउंड फायर किए और DVR लेकर भाग गए। कॉलर ने बताया कि मेरे पैर में गोली लगी है।
फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
तिलक नगर में भी ताबड़तोड़ फायरिंग
इससे पहले दिल्ली में सरेआम फायरिंग कर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे दी। यह मामला राजधानी के तिलक नगर इलाके का था, जहां बदमाशों ने एक बड़े कार डीलर के शोरूम में कई राउंड फायरिंग की। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो डीसीपी रैंक के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे गए। बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर एक्सट्रैक्शन मनी की मांगी की गई है।
बदमाशों ने शोरूम में फायरिंग कर काफी नुकसान पहुंचाया है। बदमाश मौके पर एक पर्ची छोड़कर गए, जिसमें 5 करोड़ रुपये की एक्सट्रैक्शन मनी की मांग कई है। सूत्रों के मुताबिक जिन बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया, वो अपने आपको गैंगस्टर नवीन बाली उर्फ भाऊ गैंग का बता रहे थे।
तिलक नगर के बाद कैलिफोर्निया से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने एक और लग्जरी कार डीलर को धमकी दी। भाऊ गैंग ने कार डीलर से 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी। हिमांशु भाऊ ने वेस्ट दिल्ली के एक लग्जरी कार डीलर को धमकी दी। ये कार शोरूम वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में है।
गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ महज 21 साल का लड़का है। जो कैलिफोर्निया में रहकर दिल्ली में आतंक फैला रहा है और दिल्ली पुलिस की परेशानी का नया कारण बन गया है। उसके खिलाफ पहले से इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। भाऊ गैंग ने नारायणा इलाके में जिस कार डीलर को धमकी है। वो सेकंड हैंड लग्जरी गाड़ियों की सेल और परचेज का काम करता है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 17:36 IST