अपडेटेड 30 August 2025 at 09:45 IST

लाठी-डंडों से पीटा, लात-घूंसों से मारा... कालकाजी मंदिर में चुन्नी-प्रसाद के लिए सेवादार की हत्या, VIDEO देखकर कांप उठेगी रूह

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण प्रसाद को लेकर हुआ विवाद था। अब सेवादार की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जो रूह कंपा देने वाला है।

Follow :  
×

Share


Delhi Crime: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में बीती रात सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद चुन्नी प्रसाद लेने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। देखते ही देखते बहस मार पिटाई में तब्दील हो गई। आरोप है कि कुछ लड़कों ने मिलकर सेवादार की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। घायल अवस्था में सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का CCTV सामने आया है, जो काफी भयावह है।

 

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पिछले 14-15 सालों से सेवा दे रहे एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है, जब पुलिस को मंदिर परिसर में झगड़े की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद उन्होंने सेवादार से 'चुन्नी प्रसाद' मांगा। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

प्रसाद के लिए सेवादार की कर दी हत्या

आरोप है कि इन लोगों ने सेवादार पर लाठी-डंडों और हाथों से हमला कर दिया। घायल अवस्था में सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेवादार को कितनी बूरी तरीके से मारा जा रहा है। सेवादार अचेत अवस्था में सड़क पर है और कुछ लड़के उसे लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बूरी तरह पीट रहे हैं। पिटाई करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो जातें हैं।

सालों से कालीकाजी मंदिर में कार्यरत था सेवादार

मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के फत्तेपुर गांव के रहने वाले थे। वे लंबे समय से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत थे। घटना के तुरंत बाद ही, मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी अतुल पांडे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और CCTV के आधार पर बाकी फरार आरोपी की पहचान की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 'बहन' से एकतरफा इश्‍क और फिर संबंध बनाने की जिद...भाई ने कर दी हत्या

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 09:43 IST