अपडेटेड 29 August 2025 at 09:53 IST

'बहन' से एकतरफा इश्‍क और फिर संबंध बनाने की जिद...विरोध करने पर फावड़े से काट डाला; यूपी में भाई ने रिश्ता किया तार-तार

यूपी के बागपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां एक भाई ने अपनी चचेरी बहन की हत्या इसलिए कर दी क्‍योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया।

Follow : Google News Icon  
baghpat news brother killed cousin sister one sided love physical relation
'बहन' से इकतरफा इश्‍क और फिर संबंध बनाने की जिद...विरोध करने पर फावड़े से काट डाला; यूपी में भाई ने रिश्ता किया तार-तार | Image: Pixabay/X

UP Crime: यूपी के बागपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां एक भाई ने अपनी चचेरी बहन की हत्या इसलिए कर दी क्‍योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया। इस बात पर भाई के सिर ऐसा भूत चढ़ा कि उसने पहले सिलेंडर से नाबालिग बहन के सिर पर हमला किया फिर फावड़े से कई बार वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलि ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला छपरौली थाना क्षेत्र के बोबढा गांव का है। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले ही बीमारी से उसके पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद वो अपनी नाबालिग बेटी और 3 बेटों को लेकर घर पर अकेली रहती थी। बुधवार को वो पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। तीनों बेटे स्‍कूल में थे और 15 साल की बेटी घर पर अकेली थी। जब वो वापस लौटी तो बेटी नजर नहीं आई। इसके बाद वो दूसरे कमरे गई तो देखा कि चारपाई के नीचे करीब एक फीट गहरे गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी है।

एकतरफा प्‍यार और संबंध बनाने की जिद...

महिला जब चिल्लाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर फावड़े के करीब 10 निशान थे। पूछताछ में मृतका की मां ने बताया कि उसने खेत से लौटते समय उसके चचेरे भाई को खून से सने कपड़ों के जंगल की तरफ जाते देखा था।

Advertisement

पुलिस ने फौरन घेराबंदी का आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वो मृतका से एकतरफा प्यार करता था। बुधवार दोपहर वह किशोरी के घर पहुंचा और उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। इसपर उसने विरोध किया और परिवार वालों से शिकायत करने की धमकी दी। इस बात पर उसने पहले गैस सिलेंडर सिर पर मारा और फिर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। शव को कमरे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर गैस सिलिंडर और फावड़ा बरामद किया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- हिंदू घटे तो तुर्क और कन्वर्टेड हिंदू पठान आए आमने-सामने, शुरू हुआ गुलाम-नौकर का खेल; संभल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 09:53 IST