अपडेटेड 21 March 2025 at 22:37 IST

'भैया कल इनका जन्मदिन है, 12 बजे तक...', हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल को खिलाया केक, फिर Kiss; नए चैट से कई खुलासे, VIDEO

मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल के अवैध संबंधों की बात सामने आई है। अब मुस्कान और साहिल के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Saurabh Murder Case : मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में हर पल कुछ न कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वारदात के बाद मुस्कान और साहिल न सिर्फ शिमला-मनाली घूमने गए बल्कि उन्होंने बर्थडे केक भी काटा। जी हां, चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चला है कि मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक मंगाया था और फोन पर कॉल करने से मना किया था। ताकि अपने बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देकर उसका केक कटवा सके। पुलिस अब दोनों आरोपियों को हिमाचल और उत्तराखंड के उन स्थानों पर लेकर जाएगी, जहां वे ठहरे थे, ताकि और सुराग जुटाए जा सकें। 

कत्ल के बाद जश्न, मुस्कान का ऑडियो वायरल

शिमला के एक होटल में ठहरने के दौरान मुस्कान ने साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया, पुलिस को एक ऑडियो मिली है, जिसमें खुलासा हुआ कि मुस्कान ने साहिल को सरप्राइज देने के लिए चुपके से अपने ड्राइवर को एक ऑडियो भेजा था। बता दें दोनों ने 54 हजार रुपए में 15 दिन के लिए टैक्सी बुक की थी। ऑडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर से केक मंगवा रही है। वह कहती है- 'भैया, केक लेकर होटल में छोड़ दीजिएगा। यहां पर कुछ सामान देना है, ऐसा कहकर रिसेप्शन पर दे दीजिएगा।'

PC : Republic

साहिल को खिलाया केक, फिर किया Kiss

SP सिटी ने बताया कि, शिमला में मुस्कान और साहिल ने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया था, क्योंकि बिना पति-पत्नी के होटल में कमरा नहीं मिल रहा था। वहीं शिमला में केक काटते वक्त दोनों ने एक वीडियो भी बनाई, वीडियो में मुस्कान और साहिल एक दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक वीडियो ऐसी है जिसे ब्लर करना पड़ा, क्योंकि केक खिलाने के बाद दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं, ऐसे में दोनों के अवैध संबंधों की पुष्टि हुई है।

PC : Republic

खुद को पति-पत्नी बताकर शिमला में लिया कमरा

SP सिटी ने बताया, 'मेरठ के शिवा टूर एंड ट्रैवल्स से मुस्कान और साहिल ने ऑनलाइन कैब बुक की थी। इसके लिए 54 हजार रुपए दिए थे। अजब सिंह नाम का ड्राइवर इस कैब को लेकर गया था। कैब से दोनों मेरठ से शिमला गए। शिमला से मनाली और फिर कसोल होते हुए मेरठ लौटे थे।'

सौरभ के पैसों से पहाड़ों में उड़ाई ऐश, अब पुलिस के साथ फिर जाएंगे

SP सिटी ने बताया कि, 'अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि सौरभ के खाते में 6 लाख रुपए थे। उसे डर था कि कहीं वह ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो जाए। इसलिए उसने अपने बैंक खाते से रकम पहले ही निकालवा ली थी। जिसमें से कुछ रुपए अपने परिजन को दिए थे। जबकि एक लाख रुपए अपनी पत्नी मुस्कान को दिए थे। यही पैसे लेकर मुस्कान शिमला-मनाली गई थी। जब रुपए खत्म हो गए, तब दोनों मेरठ आ गए। 

यह भी पढ़ें : Delhi: 'बंटी और बबली' फिल्म देख आया आइडिया, फिर स्टाइल में स्नैचिंग...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 20:09 IST