अपडेटेड 21 March 2025 at 16:42 IST

Delhi: 'बंटी और बबली' फिल्म देख आया आइडिया, फिर धूम स्टाइल में बाइक पर मस्ती और मोबाइल स्नैचिंग... अब चढ़ गए पुलिस के हत्थे

दरअसल, पीड़िता भारती कपूर ऑफिस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, उसी दौरान उनके साथ ये स्नैचिंग वारदात हुई।

Follow : Google News Icon  

Delhi Snatching News: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' देखी थी, जिसके बाद दोनों मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंदाम देने लगे। अमन और साक्षी की जोड़ी आलिशान जिंदगी जीने के लिए स्नेचिंग करने लगे। लेकिन दोनों के सपने टूट गए जब दिल्ली पुलिस ने शातिरों को खोज निकाला। जी हां, हुआ कुछ ऐसा कि 18 मार्च 2025 को सुबह करीब 8 बजे PCR कॉल के माध्यम से कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन को मोबाइल स्नैचिंग की एक सूचना मिलती है, पीड़िता बताती है कि बाईक पर आए एक लड़के और लड़की ने उनका फोन छीन लिया है और फरार हो गए। 

दरअसल, पीड़िता भारती कपूर ऑफिस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, उसी दौरान उनके साथ ये स्नैचिंग वारदात हुई। अपनी शिकायत में भारती बताती है कि लड़का और लड़की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने भाग कर उनका थोड़ा पीछा किया लेकिन वह उन्हें नहीं पकड़ पाई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, मामले में FIR दर्ज की गई। जिसकी बाद आज तीन दिन बाद लड़के और लड़की की गिरफ्तारी कर ली गई। 

दिल्ली पुलिस ने खंगाले 60 CCTV, फिर मिला ये सुराग

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए पूरे इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, करीब 60 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक की डिटेल निकाली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनका नाम अमन (24 साल) और (साक्षी 23) है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' से प्रेरित होकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें कर रहे थे ताकि दोनों एक बेहतर जिंदगी जी सके।

बाईक डिटेल्स निकलने के बाद पकड़े गए 

फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए सीक्रेट इंफॉर्मर्स की मदद ली। जिसके बाद अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL7CS 7170) की डिटेल्स निकालकर मालिक की पहचान की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी अमन त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। वहीं साक्षी संगम विहार में रहती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : केजरीवाल का पहले से डेरा, अब पंजाब में सिसोदिया एंट्री; AAP में सब ठीक?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 16:42 IST