अपडेटेड 2 May 2024 at 22:47 IST

8 साल की उम्र से रेप, 9 साल तक यौन शोषण; फिर पीड़िता को लग गई सेक्स की लत... केस ने HC को भी झकझोरा

Mumbai News: 27 पन्नों में पीड़िता ने अपनी आपबीती लिखी। बॉम्बे हाई कोर्ट भी पढ़कर हैरान रह गया।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Mumbai News: बॉम्बे हाई कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हाई कोर्ट को भी झकझोर कर रख दिया। कक्षा 4 में पढ़ने के दौरान से 9 साल तक बच्ची के साथ रेप और यौन शोषण के बाद पीड़िता को सेक्स की लत लग गई। पीड़िता ने अपनी आपबीती 27 पन्नों में बयां की।

ये है पूरा मामला

इस मामले के बारे में सबसे पहले मई 2021 में पता लगा था, जब पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंबोली पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी। इस दौरान जब पुलिस ने लड़की के कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को एक नोटबुक मिली। इस नोटबुक के 27 पन्नों में पीड़िता ने अपनी पूरी आपबीती लिखी हुई थी, जिसमें बार-बार रेप, यौन शोषण और धमकाने के मामले का खुलासा हुआ।

नोटबुक के मुताबिक, लड़की ने अपनी मां को मार्च 2020 में आरोपी के बारे में बताया था और कहा था कि वो उसके साथ यौन उत्पीड़न करता है और उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई भी खिलाता था। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। कुछ दिन बाद आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने जमानत याचिका दायर की, जो खारिज हो गई। इसके बाद आरोपी ने बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर रुख किया।

बॉम्बे हाई कोर्ट भी रह गया हैरान

जस्टिस पृथ्वीराज चौहान की बेंच ने सुनवाई के दौरान 27 पन्नों की डायरी का जिक्र किया। इस डायरी में पीड़िता ने ये भी लिखा था कि उसे खुद पर शर्म आती थी। उसने आत्महत्या की भी कोशिश की और सेक्स की लत को कंट्रोल करने के लिए स्मोकिंग करना भी शुरू कर दिया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा- '27 पन्नों की ये डायरी पढ़कर मेरे पास कुछ कहने के लिए बचा नहीं है। आरोपी के हाथों दरिंदगी का शिकार हुई पीड़िता की हालत के बारे में शब्दों में बयां करना भी मुश्किल हो रहा है। ये अपराध किसी के भी आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला है। '

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन को लेकर भारतीय कंपनी की आई पहली प्रतिक्रिया, Covaxin के बारे में बताया सबकुछ; जानिए

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 19:45 IST