अपडेटेड 31 December 2025 at 21:58 IST

रात गुजारा, बोली- फोन चालू रखना मुझे चीख सुननी है...नए साल से पहले पत्‍नी पर चढ़ा इश्‍क का 'खूनी भूत', प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


रात गुजारा, बोली- फोन चालू रखना मुझे चीख सुननी है...नए साल से पहले पत्‍नी पर चढ़ा इश्‍क का 'खूनी भूत', प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या | Image: X- Rajasthan Police

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। प्रेम प्रसंग के चलते रची गई इस साजिश में पहले पति की हत्या की गई और फिर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की गई। पुलिस जांच में आरोपी प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है। 

पूछताछ में सामने आया कि पत्नी की योजना के तहत युवक को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया और शव को शेरगढ़ किले के पास गहरी खाई में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रविकांत पुत्र सोरन सिंह ठाकुर, निवासी दौनारी, सैंपऊ के रूप में हुई है। उसकी पत्‍नी का नाम रजनी था। रविकांत मजदूरी का काम करता था और बेंगलुरु में मार्बल लगाने का कार्य करता था। वह 26 दिसंबर को ही काम से घर लौटा था और 27 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

जंगल की खाई में मिला शव

रविकांत के लापता होने के बाद उसके चचेरे भाई संजय कुमार ने सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 27 दिसंबर से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच 29 दिसंबर को शेरगढ़ किले के जंगल में खाई के भीतर एक युवक की खून से सनी लाश मिली।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। शव को खाई से बाहर निकलवाकर पहचान कराई गई, जिसमें उसकी पुष्टि रविकांत के रूप में हुई।

आत्मा आने का नाटक करती रही पत्‍नी रजनी

हत्या के बाद मृतक की पत्नी रजनी ने परिजनों को गुमराह करने के लिए अजीब कहानी गढ़ी। उसने दावा किया कि उस पर पति की आत्मा आई है और वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई। वहां परिजनों को खून से सनी चुनरी और एक पत्थर मिला, जिस पर खून लगा हुआ था। इससे मामला और रहस्यमय हो गया।

फोन पर पति की चीखें सुन रही थी रजनी


पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले पत्नी ने प्रेमी को घर बुलाया, रात उसके साथ रुकी और अगली सुबह पति को प्रेमी के साथ बाइक से बाजार भेज दिया। रास्ते में प्रेमी शाहरुख रविकांत को शेरगढ़ किले ले गया, शराब पिलाई और फोन पर पत्नी से बात करता रहा। आरोप है कि पत्नी ने फोन पर कहा — “फोन चालू रखना, मुझे इसकी चीख-पुकार सुननी है।” इसके बाद प्रेमी ने रविकांत के सिर पर पत्थर से कई वार किए और शव को 50 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया।

ऑटो में आते-जाते हो गया था रजनी को ड्राइवर शाहरुख से प्‍यार

पूछताछ में ऑटो ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि एक साल पहले रजनी पति को बेंगलुरु छोड़ने के लिए गांव से धौलपुर रेलवे स्टेशन आई थी। पति को छोड़ने के बाद रजनी मेरे ऑटो में बैठकर अपने गांव तक गई थी। पहली मुलाकात के करीब 15 दिन बाद हम दोनों की दूसरी मुलाकात हुई। तब धौलपुर सामान लेने आई रजनी मेरे ऑटो में बैठकर अपने गांव गई थी। रजनी ने मुझे अपना फोन नंबर दे दिया। इसके बाद हम दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें- Faridabad: आधी रात, 25 साल की युवती, 2 दरिंदे...नए साल से पहले NCR में हैवानियत, चलती कार में 3 घंटे तक गैंगरेप; सड़क पर निर्वस्‍त्र फेंका

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 21:58 IST